आज क्या बनाऊं: रेगुलर पूरी से हटकर एक बार जरूर बनाएं चना दाल पूरी, तारीफ करते नहीं थकेंगे खाने वाले, नोट करें रेसिपी

Chana Dal Puri: पूरी खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें चना दाल पूरी रेसिपी. स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी दुरुस्त. सबसे अच्छी बात ये कि आप इसे ब्रेकफास्ट लंच और डिनर में भी खा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chana Dal Puri: कैसे बनाएं चना दाल पूरी.

चना दाल की पूरियों को आप सुबह नाश्ते से लेकर लंच और डिनर तक में खा सकते हैं. चना दाल पूरी का स्वाद इतना बेहतरीन होता है कि इसको खाने के बाद काफी समय तक इसका टेस्ट जुवान पर बना रहता है और यह हर टाइम के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. बाकी पूरियां जैसे आलू, गोभी व सूजी से भी बनाकर खाई जाती हैं, लेकिन जैसा स्वाद चना दाल की पूरी का होता है वैसा किसी का भी नहीं होता. गरमा गरम चना दाल के भरवन से बनी पूरी को आचार व आलू की सब्जी से खाने का अलग ही मजा होता है. तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं.

कैसे बनाएं चना दाल की स्वादिष्ट पूरियां? (How To Make Chana Dal Puri)

1. चना दाल की पूरी को बनाने से पहले चने की दाल को 3-4 घंटे के लिए भिगोकर रखना पड़ता है. इसके बाद कुकर में डालकर अच्छे से उबालना होता है और जब चना दाल अच्छे से उबल जाए तो उसको कुकर से बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें, कुछ समय बाद जब दाल ठंडी हो जाए तो उसको हाथों की मदद से या मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लेना चाहिए और उसमे स्वाद अनुसार नमक डालकर एक तरफ रख दें.

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: सर्दियों का ऑल टाइम फेवरेट है इस चीज से बना साग, फटाफट नोट करें रेसिपी 

Photo Credit: iStock

2. अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और साथ ही जीरा, हरी मिर्च व हिंग को उसमें डालने के लिए तैयार कर लें और तेल के गर्म होते ही उसमें सारी चीजें डालकर भूनें और जब वह भून जाए तब उसमें चना दाल का बना हुआ पेस्ट भी डाल दें, कुछ समय तक पकाने के बाद गैस को बंद कर दें, पूरी बनाने के लिए भरावन तैयार हो चुका है.

3. अब पूरी बनाने के लिए आटा गूंथते समय उसमें अजवाइन व दो चम्मच तेल डाल दें, इससे आटा अच्छे से गूंथ जाएगा और पूरियां बेलते समय फटेंगी नहीं. आटा तैयार होने के बाद उसकी गोल-गोल लोइयां बनाकर उसमें चना दाल से बना हुआ पेस्ट भर दें और हल्के हाथों से बेलें.

4. पूरियों को बेलते समय एक बड़ी कढ़ाई में तेल गर्म होने के लिए रख दें और जब तेल गर्म हो जाए तब उन पूरियों को आराम से तेल में डालकर तल लें और जब हल्का सुनहरा रंग आने लगे तब उसे बाहर निकाल लें और घर में सभी को गरमा-गर्म पूरियां सब्जी के साथ खाने के लिए परोसें.

Advertisement

प्रस्तुती- Bobby Raj

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: Owaisi का Tejashwi पर 'अटैक'! | Bharat Ki Baat Batata Hoon