गाय के दूध में कौन-कौन से विटामिन होते हैं? जानिए इसके जबरदस्त फायदे

Cow Milk Benefits: गाय का दूध कई जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स का बेहतरीन स्रोत है. नियमित और सही मात्रा में इसका सेवन करने से हड्डियां मजबूत रहती हैं, इम्युनिटी बढ़ती है और शरीर को संपूर्ण पोषण मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Cow Milk Benefits: गाय के दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व.

Cow Milk Benefits: दूध का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसलिए बचपन में भी दादी-नानी दूध पीने के लिए जरूर बोलती थीं. आज हम बात करेंगे गाय के दूध की. बता दें कि गाय के दूध को भारतीय खान-पान और आयुर्वेद में बेहद अहम माना जाता है. इसे संपूर्ण आहार की श्रेणी में रखा जाता है और इसकी वजह से इसमें पाए जाने वाले जरूरी विटामिन, मिनरल्स और पोषक तत्व जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं. हर रोज एक सीमित मात्रा में गाय का दूध का सेवन आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं गाय के दूध में पाया जाने वाला विटामिन और इसके लाभ.

गाय के दूध में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते हैं?

गाय के दूध में पाए जाने वाले विटामिन-

विटामिन A

गाय के दूध में विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने और स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.

विटामिन D

गाय के दूध में विटामिन डी पाया जाता है जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करता है.

विटामिन B12

गाय के दूध में विटामिन बी12 पाया जाता है जो दिमाग, नसों और रेड ब्लड सेल्स के लिए जरूरी होता है.

विटामिन B2 (राइबोफ्लेविन)

गाय के दूध में पाया जाने वाला विटामिन बी2 ऊर्जा बढ़ाने और मेटाबॉलिज्म सुधारने में मदद करता है.

विटामिन B5 (पैंटोथेनिक एसिड)

गाय के दूध में पाया जाने वाला विटामिन बी5 हार्मोन और एनर्जी प्रोडक्शन में मददगार होता है.

विटामिन K 

गाय के दूध में विटामिन के भी पाया जाता है, लेकिन बेहद कम मात्रा में बता दें कि ये विटामिन खून जमने की प्रोसेस में मदद करता है.

इसके अलावा गाय के दूध में कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, प्रोटीन और हेल्दी फैट पाया जाता है जो इसे शरीर के लिए फायदेमंद बनाता है.

गाय का दूध पीने के फायदे

ये भी पढ़ें: अमरूद में कौन सा विटामिन पाया जाता है, अमरूद खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?

Advertisement

1. मजबूत हड्डियां

गाय के दूध में पाया जाने वाला विटामिन D और कैल्शियम हड्डियों को मजबूत कर ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करने में मदद करता है.

2. दिमाग और याददाश्त 

गाय के दूध में विटामिन B12 और अच्छे फैट्स पाए जाते हैं जो ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करने के साथ ही याददाश्त को भी मजबूत करते हैं.

Advertisement

3. स्ट्रांग इम्युनिटी

गाय के दूध में पाया जाने वाला विटामिन A और प्रोटीन शरीर की इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने में मदद करता है.

4. बेहतर पाचन तंत्र 

गाय का दूध लाइट होता है, इसलिए ये आसानी से पच जाता है. इसका सेलव एसिडिटी की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

5. स्किन और बालों के लिए फायदेमंद

गाय के दूध में विटामिन A और B कॉम्प्लेक्स पाया जाता है जो स्किन को हेल्दी बनाने के साथ ही आपके बालों को भी मजबूती देता है.

6. मजबूत मांसपेशियां

दूध में मौजूद उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीन मांसपेशियों की ग्रोथ और रिकवरी में मदद करता है.

गाय का दूध पीने का सही तरीका

  • दूध को हमेशा उबालकर पिएं.
  • दूध का सेवन रात में करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.
  • लैक्टोज इन्टॉलरेंस हो तो डॉक्टर से सलाह लें.
  • जरूरत से ज्यादा दूध पीने से बचें.

 History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK