बिना टमाटर के बन कर तैयार हो जाएंगी ये 5 सब्जियां, यहां देखें कैसे है बनाना

Curry Without Tomato: आज हम आपको कुछ ऐसी रेसिपीज बताएंगे जो बिना टमाटर के बनेंगी और यकीन मानिए इनका टेस्ट आपको बहुत पसंद आएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Curry Without Tomato: जब भी बात इंडियन ग्रेवी की होती है तो उन सबमें एक चीज जो सबसे कॉमन होती है वो है टमाटर. इसका इस्तेमाल ना सिर्फ ग्रेवी के टेस्ट को बढ़ा देता है और उसका रंग भी अच्छा कर देता है. लेकिन आज जब टमाटर के प्राइज आसमान को छूने को तैयार हैं तो हम भी इस तरह की ग्रेवी की तलाश में रहते हैं जो बिना टमाटर के बनाई जा सकें और इनका टेस्ट भी अच्छा हो. आज हम आपको कुछ ऐसी रेसिपीज बताएंगे जो बिना टमाटर के बनेंगी और यकीन मानिए इनका टेस्ट आपको बहुत पसंद आएगा. 

इंडियन ग्रेवी जिनको बिना टमाटर के बनाया जा सकता है ( Indian Gravy Without Tomato): 

1. दही आलू

टमाटर का स्वाद थोड़ खट्टा होता है तो आप ग्रेवी बनाने के लिए टमाटर की जगह दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप दही आलू बना सकते हैं ये पूरी और चावल के साथ बहुत टेस्टी लगता है.  दही की ग्रेवी में उबले हुए आलू और थोड़े मसाले इस ग्रेवी को और भी टेस्टी बना सकते हैं. 

रश्मिका मंदाना ने चीट डे मील पर खाया इतना टेस्टी खाना, देख कर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

Advertisement

पंजाबी कढ़ी 

दही बेसन मिलाकर तैयार की गई ग्रेवी में बेसन के पकौड़ों को डालकर अच्छे से पकाया जाता है. हल्का सा खट्टा स्वाद और करी पत्ते से लगा तड़का इस ग्रेवी में एक अलग जान डाल देता है.

Advertisement

नवाबी पनीर

अमूमन पनीर की सब्जी बनाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन नवाबी पनीर इनसे अलग है. इस पनीर की ग्रेवी को दूध और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाया जाता है. जो इसे रिचनेस और टेस्ट देती है.

Advertisement

सांभर

सांभर को बनाने के लिए कई तरह की सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है. आप सांभर को उसी तरह से बना सकते हैं बस इसको खट्टापन देने के लिए आप टमाटर की जगह अमचूर पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

एग करी

नॉर्मली एग करी में भी टमाटर मिलाया जाता है. लेकिन अगर आप चाहे तो इसे बिना टमाटर के भी बना सकते हैं. आप टमाटर की जगह कैचअप का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसकी मात्रा को कम रखें वरना इसमें मीठा स्वाद हो जाएगा.

क्रीमी पालक सूप रेसिपी | How To Make Creamy Palak Soup

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article