Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर फेवरेट फूड के अलावा भाई-बहन को दें ये गिफ्ट

Bhai Dooj 2022: भाई-दूज का फेस्टिवल बेहद खास होता है. इस दिन भाई-बहन की बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं. अगर आप भी इस भाईदूज को खास बनाना चाहते हैं तो एक-दूसके को ये शानदार गिफ्ट दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Bhai Dooj 2022 : भाई-दूज भाई-बहन के प्यार के रिश्ते के लिए स्पेशल फेस्टिवल होता है. यह काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. भाई-बहन एक-दूसरे के दिन का स्पेशल बनाने के लिए कुछ अलग करते हैं. अगर आप भी अपनी बचपन की यादों को ताजा करना चाहते हैं और इस भाई दूज याद करना चाहते हैं बचपन की मेमोरिज तो एक-दूसरे को ये गिफ्ट्स दे सकते हैं.

भाई बहन को प्यार को बढ़ाने के लिए दें ये गिफ्ट्स-

1. फेवरेट फूड्स-

आप अपनी बहन या अपने भाई के लिए इस दिन उनका फेवरेट फूड बना कर उन्हें सरप्राइज दें सकते हैं. इससे उन्हें अच्छा फील होगा.  

Matar Dhokla: शाम के नाश्ते में खाना चाहते हैं कुछ हेल्दी और टेस्टी तो झटपट बनाएं मटर ढोकला

2. मजेदार कहानियां और सीक्रेट्स शेयर करें

भाई-बहनों के बचपन के ऐसे खूब सारे सीक्रेट या मज़ेदार किस्से होते हैं जिन्हें याद करके किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए. ऐसे में आप भी अपने भाई-बहन के साथ मिलकर कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. मज़ेदार किस्सों को याद करें और पुराने सीक्रेट फिर से शेयर करें. इससे आपको अच्छा फील होगा.

3. पुरानी फोटोज से बनाएं कोलाज़

आप अपने भाई-बहन के साथ बिताए गए पलों की तस्वीरों का कोलाज़ बनवा के भी गिफ्ट कर सकते हैं. कहा जाता है कि तस्वीरें हमें सीधे बीते हुए पलों में ले जाती हैं. ऐसे में पुराने दिनों की खूब बातें होंगी और कुछ मज़ेदार नई बातें भी सामने आएंगी. खुशियों के त्योहार में और क्या चाहिए. 

Foods For Immunity: अभी से ही शुरू कर दें इन चीजों का सेवन, ठंड में बीमारियों से रहेंगे दूर इम्यूनिटी होगी मजबूत

Advertisement

4. पुरानी फोटोज की तरह नई फोटो क्लिक करें-

बीते दौर में हम जिस तरह के कपड़े पहनते थे, जैसे रहते थे, जैसे खेलते थे, अगर उन पलों को दोबारा बड़े होकर जिया जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. ऐसे में पुरानी फोटो में दिख रहे जैसे नए कपड़े बनवा के साथ में फोटो भी क्लिक कराई जा सकती है. वही स्टाइल, वही अंदाज़, वही मूवमेंट, वही यादें, वही बातें, बदलेगी तो सिर्फ़ आपकी उम्र.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की