जामुन खाने के फायदे और नुकसान, सेवन करने का सही तरीका

Jamun Khane Ke Fayde aur Nuksan: जामुन एक स्वादिष्ट फल है औषधीय गुणों से भरपूर है. इसे सीमित मात्रा में और सही तरीके से खाना जरूरी है. ज्यादा खाने या गलत समय पर खाने से नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं जामुन खाने के फायदे और नुकसान.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jamun Benefits And Side Effects: जामुन खाने के फायदे और नुकसान.

Jamun Benefits And Side Effects: जामुन जैसी नीली बैरीज को दिल की सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. इतना ही नहीं जामुन स्वास्थ्य लाभों की लिस्ट बहुत लंबी है. जामुन एक ऐसा फल है जो मार्केट में आसानी से मिल जाता है. इसका स्वाद हल्का खट्टा-मीठा और कसैला होता है. आयुर्वेद में जामुन को औषधीय फल माना गया है क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें आयरन, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं. यही कारण है कि जामुन का सेवन शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद माना जाता है. लेकिन, हर चीज की तरह इसके भी कुछ नुकसान हो सकते हैं. आइए जानते हैं जामुन खाने के फायदे, नुकसान और इसे खाने का सही तरीका.

जामुन खाने के फायदे - Benefits of Eating Jamun | Jamun Khane Ke Fayde

1. ब्लड शुगर कंट्रोल में मददगार

जामुन को डायबिटीज मरीजों के लिए बहुत अच्छा फल माना जाता है. इसमें जाम्बोलीन और जाम्बोसिन नामक तत्व होते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें- यूरिक एसिड बढ़ गया है, तो पिएं इस खुशबूदार चीज का पानी, निचुड़कर नस-नस से बाहर निकल जाएगी गंदगी

2. पाचन तंत्र को मजबूत बनाए

इसमें मौजूद फाइबर और कसैले गुण पेट की गड़बड़ी, दस्त, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं. नियमित सेवन से पाचन क्रिया बेहतर रहती है.

3. खून की कमी दूर करें

जामुन में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह खून में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है. इसलिए एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है.

4. दिल और ब्लड प्रेशर के लिए अच्छा

इसमें पोटैशियम की मात्रा अच्छी-खासी होती है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और दिल की सेहत को मजबूत बनाता है. इसलिए हेल्दी हार्ट फूड्स में जामुन को शामिल किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- क्या गर्म पानी में शहद मिलाना सही है? फायदे और नुकसान, जान लें सही तरीका

5. वजन घटाने में सहायक

जामुन में कैलोरी बहुत कम और फाइबर ज्यादा होता है. यह लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करता है और वजन कम करने वालों के लिए बेहतर विकल्प है.

6. त्वचा और दांतों के लिए फायदेमंद

जामुन का सेवन त्वचा पर निखार लाने में मदद करता है. इसके पत्तों का इस्तेमाल दांतों और मसूड़ों की समस्या जैसे पायरिया और बदबू को दूर करने में किया जाता है.

Advertisement

जामुन खाने के नुकसान - Disadvantages of Eating Jamun | Jamun Khane Ke Nuksan

ज्यादा मात्रा में नुकसान- ज्यादा जामुन खाने से कब्ज की समस्या हो सकती है क्योंकि इसमें कसैले गुण होते हैं.

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सावधानी- इन अवस्थाओं में जामुन का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.

खाली पेट न खाएं- जामुन खाली पेट खाने से एसिडिटी या पेट में भारीपन हो सकता है.

एलर्जी की समस्या- कुछ लोगों को जामुन खाने से एलर्जी, खुजली या गले में खराश जैसी दिक्कत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: सोने से पहले दही में मिलाकर खा लीजिए ये चीज, सुबह कोने-कोने से निकल जाएगी सारी पेट की गंदगी

Advertisement

जामुन खाने का सही तरीका - Right Way To Eat Jamun

  • जामुन को हमेशा अच्छी तरह धोकर ही खाएं.
  • इसे भोजन के बाद या स्नैक की तरह खाया जा सकता है.
  • रोजाना 7-10 जामुन खाना पर्याप्त होता है.
  • जामुन का जूस भी बेहद फायदेमंद होता है. इसे थोड़ा नमक और काला नमक डालकर पी सकते हैं.
  • इसके बीज को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है, जो डायबिटीज और पेट की समस्याओं में लाभकारी है.

How to Manage Mental Health: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Parenting तक हर जरूरी बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने Donald Trump को इशारों ही इशारों में दिया मैसेज, सभी राज्यों को भी दिया ये संदेश | NDTV