Elachi Pani Ke Fayde: किचन में मौजूद हरी इलायची न सिर्फ खाने के स्वाद और सुगंध को बढ़ाने का काम करती हैं बल्कि शरीर को कई अन्य लाभ भी पहुंचा सकती है. छोटी इलाइची कहने को एक छोटा सा मसाला है लेकिन इसका इस्तेमाल खीर, बिरयानी, करी या चाय में भरपूर किया जाता है. इलायची में जरूरी तेल होते हैं जो स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं. इसमें मौजूग गुणों की बात करें तो ये एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बायोटिक से भरपूर है. इलायची के पानी के सेवन से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. हरी इलायची के पानी का सुबह खाली पेट सेवन करने से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं कैसे करें इलायची के पानी का सेवन.
वजन घटाने के लिए इलायची पानी- (Cardamom water for weight loss)
किचन में मौजूद इलाइची एक पॉपुलर मसाला है. इलायची ब्लोटिंग या इंडाइजेशन को कम करने में मददगार है. इसमें एक्टिव कंपाउंड होते हैं जो बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं. इससे पाचन को बेहतर और वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.
Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका HPV Vaccine | किसे, कब लेना चाहिए HPV टीका | HPV Vaccine Price | Watch Video
कैसे बनाएं इलायची का पानी- (How To Make Elaichi Water)
इलायची का पानी बनाने के लिए सबसे पहले आपको इलायची की फली को क्रश करके उसमें से बीज निकाल लेना है. फिर एक गिलास पानी में फली का छिलका और बीज डालकर रात भर के लिए छोड़ दें. इसका भरपूर फायदा उठाने के लिए इसे सुबह सबसे पहले पिएं. आप फली की जगह इलायची पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसको उबालकर भी पी सकते हैं. इसके लिए आपको इलायची के दाने या इसके पाउडर को पानी में उबालना है और फिर इस पानी को छानकर गुनगुना पी लेना है. इससे वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.
क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)