Amazon Great Indian Festival: दीवाली पर अपने प्रियजनों को गिफ्ट करें ये डिनरसेट, मिल रहा है भारी डिस्काउंट

क्या आप दिवाली पर अपने लव्ड वन्स के लिए गिफ्ट की तलाश मे हैं. इस खास दिन में उनको स्पेशल फील कराने और यादगार बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन गिफ्ट्स की लिस्ट. जिसे आप इस खास दिन पर तोहफे में दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
Amazon Great Indian Festival 2023: डिनर सेट पर मिल रही भारी छूट.

दिवाली का त्योहार नजदीक है और हम अपने लव्ड वन्स के लिए इस फेस्टिवल को और खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. घर की सफ़ाई से लेकर सभी चीजों की तैयारी करने से लेकर दीवाली की पार्टी की तैयारी पर हम जोरो-शोरों से लगे रहते हैं. इसके अलावा एक और चीज जो दीवाली के इस त्योहार को खास बनाती है वो है एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए तोहफे देना. त्योहार के दौरान लोग प्यार और लगाव दिखाने के लिए एक-दूसरे को बधाई और तोहफे देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं. यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन डिनरवेयर की एक लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्हें आप गिफ्ट देने के लिए चूज कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल पर चल रही बंपर सेल चल रही है. महीने भर चलने वाली इस शॉपिंग फेस्टिवल पर कई प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे हैं. इसके अलावा अगर आप ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शापिंग करते हैं तो टोटल बिल पर आपको 10 प्रतिशत की छूट और मिलेगी. ऑफर्स के बारे में डीटेल से जानने के लिए यहां क्लिक करें.

दिवाली गिफ्ट: डिनरवेयर पर 5 बेस्ट डील (Diwali Gifting Options: 5 Of The Best Deals On Dinnerware)

ये भी पढ़ें: किचन जार और कंटेनर्स पर मिल रही है 60% तक का ऑफ, यहां देखें बेस्ट ऑफर्स

@होम एरियस मून विंटर फ़ॉरेस्ट डिनर सेट:

इस वर्सेटाइल डिनर सेट में 33 पीस आते हैं. जो आपको कई तरीकों से काम आ सकता है. किसी स्पेशल दिन पर, रेस्टोरेंट में और आपकी डिनर टेबल पर भी यह अच्छा लगेगा. यह कलेक्शन न सिर्फ एलिगेंट है बल्कि यह हाइजेनिक और फूड ग्रेड स्टैंडर्ड्स को मैच भी करता है. इसके साथ ही, इसे हाई टेंपरेचर को सहन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो इसे फ्रीजर, माइक्रोवेव और डिशवॉशर में इस्तेमाल करने के लिए सेफ बनाता है.

एक्सक्लूसिवलेन 'टर्कॉइज' हैंड ग्लेज़्ड सिरेमिक डिनर सेट:

भारत में कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किए गए, ये सिरेमिक डिनरवेयर सेट माइक्रोवेव और डिशवॉशर दोनों में ही इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित हैं. इसके साथ ही यह हर तरह का खाना परोसने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. फिर वो चाहे रोटी हो, दाल, सब्जी, ऐपेटाइजर और डेजर्ट. इस डिनर सेट में चार डिनर प्लेट, चार क्वार्टर प्लेट और चार कटोरी शामिल हैं.
 

एमेजॉन ब्रांड - सोलिमो मेलामाइन डिनरवेयर सेट:

100 प्रतिशत हाई क्वालिटी, फूड ग्रेज मेलामाइन से तैयार किए गए, इस सेट में 18 पीस  शामिल हैं, जिनमें छह 11 इंच साइज की प्लेट, छह 7.5-इंच की प्लेट और 4.2-इंच के छह कटोरे हैं. यह सेट तीन या चार लोगों की फैमिली के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

लारा बाय बोरोसिल ब्लू ईव सिल्क सीरीज ओपलवेयर डिनर सेट:

ये डिनर सेट फ्री बोन ऐश है. जो इन्हें हार्डकोर वेजिटेरियन के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाता है. ये किसी भी फेस्टिवल और पूजा के बाद खाना परोसने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इन्हें इस्तेमाल करना और स्टोर करना बेहद आसान है.

Advertisement

सेलो ओपलवेयर डिवाइन सीरीज़ रॉयल एम्बर डिनर सेट:

सेलो डिनर सेट डिवाइन सीरीज़ में 33 पीस आते हैं. यह किसी भी स्पेशल मौके, त्योहारों और पूजा के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. डिनर सेट में सेपिया टोन में एक बोल्ड बोटैनिकल पैटर्न है और यह आपके खाने के एक्सपीरियंस पर एक सुंदर टच को जोड़ता है.सबसे अच्छी बात यह है कि यह लाइट वेट, संभालने में आसान और इसको स्टोर करना भी बेहद आसान है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: जब Election Commissioner ने Bhojpuri अंदाज में की बात | Bihar Chunav 2025