इन 6 लोगों को क्यों खाना चाहिए रोजाना अंडे, जानें कारण और फायदे

Anda Ke Fayde: अंडा सबसे ज्यादा ब्रेकफास्ट में खाया जाने वाला फूड आइटम है. अंडे से कई तरह की रेसिपीज भी बनाई जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Egg Eating Benefits: रोजाना सुबह अंडा खाने के फायदे.

Egg Eating Benefits In Hindi: अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. अगर आप रोजाना अंडे का सेवन करते हैं तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. अंडा सबसे ज्यादा ब्रेकफास्ट में खाया जाने वाला फूड आइटम है. अंडे से कई तरह की रेसिपीज भी बनाई जा सकती हैं. अंडे को इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि इससे बनने वाली रेसिपीज काफी कम समय में बनाई जा सकती हैं. आपको बता दें कि अंडे में विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई, राइबोफ्लेविन और फोलेट के साथ-साथ सेलेनियम, आयोडीन, फॉस्फोरस और जिंक जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं.

अंडा खाने के फायदे- (Anda Khane Ke Fayde)

1. मांसपेशियों-

अंडे को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है, जो शरीर की मांसपेशियों की वृद्धि और मरम्मत के लिए आवश्यक माना जाता है. 

ये भी पढ़ें- कॉफी पीने के हैं शौकीन तो जान लें इससे होने वाले नुकसान, इन 6 लोगों को नहीं पीना चाहिए कॉफी

Advertisement

2. हार्ट-

अंडे ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं जो हार्ट को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. 

3. आंखों- 

अंडे में ल्यूटिन और ज़ीएक्सैंथिन होते हैं, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं और मोतियाबिंद के जोखिम को कम कर सकते हैं.

Advertisement

4. मोटापा-

अंडे खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है, जिससे हम अधिक खाने से बचे रहते हैं और वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.

Advertisement

5. मेमोरी-

अंडे में कोलीन होता है,जो मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. अगर आप मेमोरी को बूस्ट करना चाहते हैं तो आप अंडे का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

6. हड्डियों-

अंडे में विटामिन डी होता है, जो कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ावा देता है. अंडे के सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है.

Paris Olympics 2024 Controversy: Boxing और बवाल, Imane Khelif के Gender पर सवाल,क्या है Testosterone

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: Jasprit Bumrah ने Border Gavaskar Series में झटके 31 Wicket