पेट की चर्बी कम करने के लिए सुबह से शाम तक बस इन बातों का रख लें ख्याल, 1 हफ्ते में कम होगा 2 किलो वजन, सपाट हो जाएगा पेट

How To Reduce Belly Fat: पेट की चर्बी 7 दिनों में गलकर हो जाएगी गायब. बस आपको करने होंगे ये काम

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Belly Fat: पेट की चर्बी 7 दिनों में हो जाएगी कम.

Belly Fat: आजकल के दौर में बैली फैट यानि पेट की चर्बी बढ़ना एक आम समस्या हो गई है. जिससे अमूमन कई लोग जूझ रहे हैं. बता दें कि बाकी शरीर की तुलना में पेट में जमा चर्बी को कम करना ज्यादा मुश्किल होता है. इसको कम करने में काफी मेहनत लगती है. बता दें पेट की चर्बी न केवल आपकी पर्सनैलिटी को बिगाड़ देती है बल्कि ये आपको कई बीमारियों का शिकार बना ही देता है. अगर आपका पेट फ्लैट हो ता इससे न केवल आप अच्छा फील करेंगे बल्कि इससे आप कई खतरनाक बीमारियों जैसे डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, कैसर और दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में भी मदद कर सकता है. फ्लैट बैली पाने के लिए अगर आप भी मेहनत कर रहे हैं तो आप कुछ आसान सी चीजों को अपनाकर खुद को फिट रख सकते हैं.

पेट की चर्बी कम करने के लिए करें ये काम ( How to Reduce Belly Fat in 7 Days)

ये भी पढ़ें: पीले दांत रातभर में हो जाएंगे सफेद, घर में लगा ये पौधा Yellow Teeth को मोतियों की तरह चमका देगा

पानी 

अपने मेटाबॉलिज्म को तेज करने के लिए सुबह उठने के तुरंत बाद सबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी पिएं. यह आपके पेट में जमा चर्बी को कम करने में मदद करता है.

Advertisement

नाश्ता 

इसके बाद बारी आती है ब्रेकफास्ट की. फ्लैट बैली पाने के लिए अपने दिन की शुरूआत प्रोबायोटिक्स के साथ करें. आप नाश्ते में लो फैट दही, छाछ, इडली और डोसा खा सकते हैं. 

Advertisement

चाय

कई लोग सुबह उठते ही चाय और कॉफी पीना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप बैली फैट कम करने की सोच रहे हैं तो चाय और कॉफी की जगह ग्रीन टी पीना शुरू करें. ग्नीन टी में कैटेचिन का एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो बॉडी में फैट को कम करने में मदद कर सकता है. ये मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाने में मदद करता है.

Advertisement

इसके अलावा सुबह जल्दी उठकर सूरज की रोशनी में टहलना भी वेट लॉस में मदद कर सकता है. इसके साथ ही यह विटामिन डी की कमी को दूर करती है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sukhwinder Singh Sukhu Samosa Row: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के समोसे कौन खा गया, CID ​​जांच