Watermelon Juice For Skin: गर्मियों के मौसम में तरबूज का सेवन शरीर को ठंडा रखने के लिए किया जाता है. इसमें पानी की मात्रा भरपूर होती है इसलिए यह सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. तरबूज कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जैसे विटामिन-ए, विटामिन सी, विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट गुण इसमें भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जिस वजह से यह आपकी सेहत के साथ आपकी स्किन के लिए भी फायेदमंद होता है. यह स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से निजात दिलाने में मदद कर सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं तरबूज के रस को स्किन पर लगाने के फायदे.
40 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां, तो रात में सोने से पहले कर लें ये एक काम
चेहरे पर तरबूज का रस लगाने के फायदे | Benefits Of Applying Watermelon Juice On Face In Hindi
एंटी एजिंग गुण
तरबूज में पाएं जाने वाली एंटी ऑक्सीडेंट गुण एंटी एजिंग की समस्या को दूर करने में भी फायदेमंद हो सकते हैं. इसके अलावा झुर्रियों (Wrinkles) और फाइन लाइंस (Fine Lines) को दूर करने में भी फायदा दिला सकते हैं.
किचन में रखी इन 2 चीजों से कोहनी का कालापन बस 1 हफ्ते में पड़ने लग जाएगा हल्का, रामबाण रेमेडी है ये
स्किन को हाइड्रेट रखता है
तरबूज में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाया है, इसलिए यह स्किन को हाइड्रेट रखने में भी फायेदमंद होता है. इसमें पाए जाने वाले हाइड्रेटिंग गुण स्किन को नमी देने में मदद कर सकते हैं.
पिंपल
तरबूज एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल पिंपल्स की समस्या कम करने में भी मदद कर सकता है. यह चेहरे को ठंडक देता है जिससे पिंपल्स में आराम मिलता है.
दाग धब्बों को कम करे
तरबूज में विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसलिए यह चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को कम करने में भी मदद कर सकता है.
ग्लोइंग स्किन
ग्लोइंग स्किन के लिए आप इसके रस में थोड़ा सा दूध मिलाकर फेस पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरे को धुल लें. ये आपके फेस पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.