Hand Burning From Chilli: मिर्च काटने के बाद होती है हाथों में जलन तो इन घरेलू उपायों से झट से पाएं राहत

Easy Ways to Cool Burns from Chili Peppers: अगर आपको मिर्च काटने के बाद हाथ में जलन होती है तो आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cutting Chilies Tips: मिर्च काटने के बाद हाथों की जलन को कैसे शांत करें.

4 Ways to Cool Burns from Chili Peppers: किचन में काम करना इतना आसान नहीं जितना लगता है. कभी प्याज काटते वक्त आंसू बहाना पड़ता है तो कभी मिर्च काटते वक्त हाथों पर जलन को सहन करना पड़ता है. असल में मिर्च को काटते वक्त अक्सर हाथों पर जलन होती है और अगर गलती से हाथ नाक, मुंह आंख पर लग जाए तो आफत ही हो जाती है. क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है. अगर आपका जवाब हां है और आपको मिर्च काटने के बाद हाथ में जलन होती है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं.

मिर्च काटते वक्त होती है जलन तो अपनाएं ये उपाय- (How To Get Rid Of Burning Hands After Cutting Chilies)

1. एलोवेरा-

अगर आपके साथ भी मिर्च को काटने के बाद हाथों में जलन होती है तो आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा से हाथों पर मसाज करने से जलन को शांत करने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- शरीर बन गया है हड्डियों का ढांचा तो रोटी बनाने से पहले मिलाएं ये एक चीज, तेजी से बढ़ने लगेगा...

Advertisement

2. दही-

दही हर घर में मिलने वाली चीजों में से एक है. मिर्च काटने के बाद अगर आपके हाथों में होती है जलन तो आप दही से हाथों पर मसाज कर सकते हैं. ऐसा करने से जलन को शांत करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

3. शहद-

शहद भी किचन में मिलने वाली एक आम सामग्री में से एक है. शहद को सेहत के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. मिर्च काटने के बाद हाथों पर होने वाली जलन को शांत करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे जलन में आराम मिल सकता है.

Advertisement

4. नींबू-

नींबू को खाने में खट्टापन लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. गर्मियों के मौसम में नींबू का खूब इस्तेमाल किया जाता है. नींबू सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आपको मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन हो रही है तो आप नींबू को रगड़ सकते हैं. इससे जलन में राहत पाई जा सकती है.

Advertisement

Colon Cancer: Symptoms, Stages & Treatment | आंत का कैंसर: लक्षण, कारण और उपचार | Dr Vivek Mangla

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter