Ashwagandha Disadvantages In Hindi: शरीर को सेहतमंद रखने में मददगार है अश्वगंधा. यह एक ऐसा हर्ब है जिसे कई तरह की समस्याओं से निजात पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आयुर्वेद में अश्वगंधा (Ashwagandha Side Effects) को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अश्वगंधा में एंटीआक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटी-स्ट्रेस जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत और स्ट्रेस को दूर करने में मदद कर सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अश्नगंधा के फायदे होने के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं. तो चलिए जानते हैं अश्वगंधा से होने वाले नुकसान
अश्वगंधा से होने वाले नुकसानः (Ashwagandha Khane Ke Nuksan)
1. पेट के लिए-
अगर आप अश्वगंधा की पत्तियों का ज्यादा सेवन करते हैं. तो आपको पेट में दर्द, दस्त, उल्टियां, पेट गैस जैसी समस्यां हो सकती हैं.
2. नींद के लिए-
अश्वगंधा में जो कम्पाउंड होते हैं वे दिमाग को एक्टिव कर देते हैं. ऐसे में अगर आपको नींद न आने की दिक्कत है या आप इन्सोमनिया से परेशान हैं तो अश्वगंधा का ज्यादा सेवन आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
3. लो बीपी-
अश्वगंधा में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बीपी को कम करने का काम कर सकते हैं. अगर आप लो बीपी की समस्या से परेशान हैं तो भूलकर भी अश्वगंधा का सेवन न करें.
4. प्रेगनेंसी-
प्रेगनेंसी एक महिला के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है. इस दौरान अपनी सेहत का खास क्याल रखने की जरूरत है. अगर गर्भवती महिला अश्वगंधा लेती है, तो एस्ट्रोजन हॉर्मोन का लेवल बढ़ सकता है, जो ब्लीडिंग या सिरदर्द जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है.
Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्दी हार्ट, ग्लोइंग स्किन व होंगे और कई लाभ
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)