Onion For Long Hair In Hindi: प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसे आमतौर पर तड़का लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन प्याज को सिर्फ तड़का ही नहीं बल्कि, स्किन और बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. आपको बता दें कि बालों को हेल्दी रखने के लिए बालों की केयर करना भी बहुत जरूरी है. लंबे, घने, चमकदार बाल न सिर्फ आपकी सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं. बल्कि आपकी सेहत को भी बताते हैं. क्योंकि आपकी डाइट का सीधा असर आपकी स्किन और बालों पर पड़ता है. लेकिन सिर्फ डाइट बालों के लिए काफी नहीं है. बालों (Hair Care) की हेल्थ के लिए आपको नियमित अपने बालों की देखभाल करने की आवश्यकता है. प्याज के इस्तेमाल से भी बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं बालों को लंबा बनाने के लिए कैसे करें प्याज का इस्तेमाल.
बालों को लंबा करने के लिए ऐसे करें प्याज का इस्तेमाल- (How To Use Onion For Long Hair)
1. प्याज और शहद-
बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए आप प्याज और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस प्याज के रस और शहद को एक साथ मिलाकर बालों पर लगाना है इससे आपके बालों की ग्रोथ में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- कई मर्ज का काल है आपके किचन में मौजूद ये चीज, पानी के साथ करना है सेवन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
2. प्याज और ऑलिव ऑयल-
प्याज के रस के साथ ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. इसके लिए आपको प्याज के रस में ऑलिव ऑयल को मिलाना है और बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाना है. इससे आपके बाल लंबे और चमकदार बन सकते हैं.
3. प्याज और नारियल तेल-
प्याज के रस को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से बाल लंबे, घने और चमकदार बन सकते हैं. नारियल तेल को स्किन और बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
Winter Hair Care Tips (In Hindi) | सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करें, डॉक्टर से जानें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)