Dry Dates Eating Benefits: सर्दियों के मौसम में शरीर को सेहतमंद रखने के लिए आप अपनी डाइट में छुहारे को शामिल कर सकते हैं. छुहारा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. सूखे छुहारे को कई तरह की डिशेज में डाला जाता है. इतना ही नहीं इससे कई तरह की रेसिपीज भी बनाई जाती हैं. आपको बता दें कि कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे माइक्रोन्यूट्रीएंट्स, आयरन, पोटैशियम, विटामिन बी6, फॉस्फोरस से भरपूर छुहारा हड्डी और दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. अगर आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है तो आप रोजाना 2 छुहारे का सेवन कर इसे मैनेज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं छुहारा खाने से होने वाले फायदे.
छुहारा खाने के फायदे- (Dry Dates Eating Health Benefits)
1. ब्लड प्रेशर-
सर्दियों के मौसम में ब्लड प्रेशर की समस्या काफी देखने को मिलती है. अगर आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है तो आपके लिए छुहारे का सेवन फायदेमंद माना जाता है. रोजाना 2 छुहारे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. यह शरीर में सूजन की परेशानी को दूर करने में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- Gongura Chicken Curry: चिकन खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें ये मसालेदार गोंगुरा चिकन करी
2. इंफेक्शन-
छुहारा एंटी-माइक्रोबियल गुण से भरपूर है. यह बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण से बचाने में मददगार है. आप भीगे छुहारे को दूध में डालकर भी खा सकते हैं.
3. डायबिटीज-
भीगे छुहारे में ग्लाइसेमिक इंडेक्स का लेवल काफी हम होता है. जिस कारण इसको खाने से ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता और डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
4. आयरन-
छुहारे में आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है. दूध में भीगे छुहारे का सेवन करने से खून की कमी को दूर किया जा सकता है.
5. बालों-
खाली पेट भीगे छुहारे के सेवन से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल भी तेजी से बढ़ते हैं. बालों की ग्रोथ के लिए भीगे छुहारे का सेवन अच्छा माना जाता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)