Tulsi Vivah 2024 Date: साल 2024 12 या 13 नवंबर किस दिन मनाया जाएगा तुलसी विवाह, शुभ मुहूर्त और प्रसाद

Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह की तारीख को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन है. इस साल यह 12 नवंबर या 13 नवंबर को किस दिन मनाया जाएगा आइए जानते हैं सही तारीख.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tulsi Vivaah 2024 Date: तुलसी विवाह साल 2024 में किस दिन है.

Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को करवाया जाता है. इन दिन तुलसी के पौधे का विवाह भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के स्वरूप शालिग्राम से कराया जाता है. बता दें कि इस साल तुलसी विवाह की तारीख को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन है. तुलसी विवाह इस साल 12 नवंबर को है या 13 नवंबर को ये लोगों के बीच एक बड़ा सवाल बना हुआ है. कुछ लोग उदयातिथि को हर व्रत और पर्व की तारीख को तय करने का आधार बना देते हैं, इससे स्थिति और भी असमंजस वाली हो जाती है. तो आइए जानते हैं तुलसी विवाह की सही तारीख और मुहूर्त क्या है?

साल 2024 में किस दिन है तुलसी विवाह ? (Tulsi Vivah 2024 Date)

तुलसी विवाह का आयोजन कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि को प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के बाद अंधेरा होने पर किया जाता है. इस साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 12 नवंबर को शाम 4:04 बजे से लेकर 13 नवंबर को दोपहर 1:01 बजे तक है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर कार्तिक शुक्ल द्वादशी ति​थि 12 नवंबर को है. 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी का व्रत होगा और शाम के समय में तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा.

दुबलेपन की वजह से लोग उड़ाने लगे हैं मजाक तो आज ही फॉलो करें ये डाइट, 1 हफ्ते में दिखेगा असर

Advertisement

तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त (Tulsi Vivah Shubh Muhurat)

तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त शाम 5:29 बजे से है क्योंकि इस समय सूर्यास्त होगा. उसके बाद से तुलसी विवाह की तैयारी शुरू होगी. अंधेरा होने पर देवी तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम से किया जाएगा. तुलसी विवाह का शुभ समय शाम 5 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 53 मिनट तक है.

Advertisement

तुलसी विवाह भोग ( Tulsi Vivah Bhog)

तुलसी विवाह में माता के भोग के लिए पंचामृत का भोग जरूर लगाएं पंचामृत बनाने के लिए आपको चाहिए दूध, दही, शहद और ड्राई फ्रूट्स. इन सभी चीजों को मिलाकर पंचामृत बनाया जाता है. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी