Warm Milk With Jaggery Benefits: सेहतमंद रहने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. सुबह से लेकर शाम तक हम अपनी डाइट में हर वो चीज शामिल करने की कोशिश करते हैं जो हमें हेल्दी रखने में मदद कर सके. असल में हमारे दिन की शुरूआत हेल्दी चीजों से होनी चाहिए. जो हमें दिनभर एनर्जेटिक रखने में मदद कर सके. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं जो आपको हेल्दी रखने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी दूर रखने में मदद कर सकता है. अगर आप सुबह गुनगुने दूध के साथ एक टुकडे गुड़ का सेवन करते हैं तो कई फायदे मिल सकते हैं. गुड़ और दूध दोनों को ही सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. दूध में अधिक मात्रा में विटामिन ए, विटामिन बी और डी के अलावा कैल्शियम, प्रोटीन और लैक्टिक एसिड पाया जाता है. तो वहीं गुड़ में सुक्रोज, ग्लूकोज, मिनरल, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन के तत्व पाए जाते हैं.
गुड़ मिला दूध पीने के फायदेः (Gur Or Dooth Peene Ke Fayde)
1. पाचनः
पेट संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो गुनगुने दूध का सेवन करें. रोज सुबह अगर आप दूध के साथ गुड़ का सेवन करते हैं तो आप पाचन तंत्र को बेहतर रख सकते हैं.
2. वजन घटानेः
गुड़ को चीनी के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. अगर आप मोटापे की समस्या से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में गुनगुना दूध और गुड़ को शामिल कर सकते हैं.
3. हड्डियोंः
दूध को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. कैल्शियम की कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. अगर आप भी कमजोर हड्डियों की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप गुड़ और दूध का सेवन कर सकते हैं.
4. स्किनः
गुड़ में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं तो वहीं दूध में बहुत से विटामिन पाए जाते हैं. गुनगुने दूध और गुड़ के सेवन से शरीर से खराब पदार्थों बाहर निकल जाते हैं, जिससे स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है.
Breastfeeding Week : बच्चे को ऊपर का दूध पिलाना गलत है? डॉ. नुपूर गुप्ता से जानें हर सवाल का जवाब
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.