Ram Navami 2022: राम नवमी पर कैसे करें भगवान राम की पूजा? जानें पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और भोग

Ram Navami 2022: चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार रामनवमी 10 अप्रैल 2022 रविवार को मनाई जाएगी. राम नवमी भारत में एक बहुत ही पॉपुलर त्योहार है जिसे बेहद उल्लास के साथ मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Ram Navami 2022: पूरे देश में रामनवमी के पर्व को उत्साह के साथ मनाया जाता है.

Ram Navami 2022: चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार रामनवमी 10 अप्रैल 2022 रविवार को मनाई जाएगी. राम नवमी भारत में एक बहुत ही पॉपुलर त्योहार है जिसे बेहद उल्लास के साथ मनाया जाता है. हिन्दुओं के लिए राम नवमी (Ram Navami) का बड़ा ही महत्व है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था जिसे लोगों द्वारा बड़े स्तर पर मनाया जाता है. भगवान राम को विष्णु जी का अवतार माना जाता है. हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को समाप्त कर और पुन: धर्म की स्थापना हेतु भगवान विष्णु ने धरती पर मनुष्य के रूप में राम अवतार लिया था. पूरे देश में रामनवमी के पर्व को उत्साह के साथ मनाया जाता है. लेकिन उत्तर भारत में विशेष रूप से अयोध्या में इस दिन को भव्य तरीके से मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. इस दिन भगवान को प्रसाद के रूप में पंचामृत, श्री खंड, खीर या हलवे का जैसी चीजों का भोग लगाया जाता है. राम जी के पूजन में दूध और घी का अहम स्थान होता है. 

राम नवमी स्पेशल रेसिपी- Ram Navami 2022 Special Bhog:

चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान को प्रसाद के रूप में पंचामृत, श्री खंड, खीर या हलवे का भोग लगाया जाता है. राम जी के पूजन में दूध और घी का अहम स्थान होता है. आप रावनवमी के अवसर पर श्रीखंड बना सकते हैं. श्रीखंड एक बहुत ही पॉपुलर डिश है जिसे बनाना बेहद आसान है. श्रीखंड की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

कैसे करें राम नवमी की पूजा- How To Worship On Ram Navami 2022:

  • रामनवमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद पीले रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प करें.
  • अब एक लकड़ी की चौकी लें और उसके ऊपर लाल रंग का स्वच्छ कपड़ा बिछाएं.
  • यदि आपके पास राम सीता और लक्ष्मण सहित प्रतिमाएं हैं तो और भी शुभ है, चौकी पर राम दरबार या राम जी की प्रतिमा स्थापित करें.
  • अब गंगाजल छिड़कें, तिलक करें और चावलों से अष्टदल बनाएं.
  • अब अष्टदल के ऊपर तांबे का कलश रखकर उसपर चौमुखी दीपक जलाएं.
  • धूप दिखाएं और पुष्प अर्पित करें, भगवान राम की पूजा में कमल का फूल और तुलसी का प्रयोग अवश्य करें.
  • अब वहीं आसन पर बैठकर विष्णु सहस्त्रनाम या राम स्तोत्र का पाठ करें.
  • पाठ पूर्ण होने पर खीर, फल और मिष्ठान आदि का भोग लगाएं और रामलला की आरती करें.
  • इसके बाद भजन कीर्तन करते हुए दिन व्यतीत करें, शाम के समय घी का दीपक जलाएं और राम कथा सुनें.

नवरात्रि तिथि शुभ मुहूर्त- Navami Date And Subh Muhurt:

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि 10 अप्रैल की रात्रि 1 बजकर 23 मिनट से 11 अप्रैल सुबह 3 बजकर 15 मिनट तक. 

Advertisement

Ayurveda Food Combining: इन चीजों को न खाएं साथ, हैं खतरनाक! Doctor से जानें रॉन्ग कॉम्बिनेशन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: क्या आप Phone पर Aerospace Grade Titanium के बारे में जानते हैं?