Happy Eid al-Adha 2022: बकरीद के लिए परफेक्ट हैं मटन से बनने वाली ये डिशेज, यहां जानें आसान रेसिपी

Eid al-Adha: इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है बकरीद. बकरीद को ईद-उल-अजहा या बकरा ईद (Bakra Eid) के नाम से भी जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Eid al-Adha 2022: भारत में बकरीद का पर्व 10 जुलाई यानी रविवार को मनाया जाएगा.

Happy Eid al-Adha 2022: इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है बकरीद. बकरीद को ईद-उल-अजहा या बकरा ईद (Bakra Eid) के नाम से भी जानते हैं. यह पर्व इस साल 10 जुलाई 2022 को रविवार के दिन मनाया जाएगा. भारत में बकरीद का पर्व 10 जुलाई यानी रविवार को मनाया जाएगा. इस पर्व को रमजान खत्म होने के करीब 70 दिनों के बाद मनाया जाता है. भारत में कोई भी जश्न बिना स्वादिष्ट भोजन के पूरा नहीं होता. अगर आप भी इस बकरीद कुछ खास की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको ऐसी डिश बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बकरीद पर बना कर अपनी फैमिली को इंप्रेस कर सकते है. 

बकरीद पर इन रेसिपीज को करें ट्राई- Bakra Eid Special Recipes: 

Avocado For Health: एवोकाडो खाने के हैरान करने वाले फायदे और नुकसान

मटन तंदूरी रोस्ट रेसिपी-

बकरीद पर आप मटन की इस डिश को बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको मटन के टुकड़ों को मसालों के मिश्रण में मैरीनेट किया करना है, और ब्राउन होने तक ग्रिल किया करना है. सामग्री को भूनते समय जो धुंआधार सुगंध और तेज आवाज आती है, वह वास्तव में लाजवाब लगती है. यह मटन तंदूरी रोस्ट सिर्फ 30 मिनट में बनाया जा सकता है. इसे आप बकरीद की शाम या लंच में बना सकते हैं. 

Lotus Tea Benefits: कमल की चाय पीने के चौंकाने वाले फायदे, यहां जानें बनाने का तरीका

मटन तंदूरी रोस्ट की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

बिहारी मटन गोश्त रेसिपी-

अगर आप इस बकरीद कुछ अलग फ्लेवर ट्राई करना चाहते हैं तो इस डिश को जरूर बनाएं. मटन के टुकड़ों को स्वादिष्ट मसालों के मिश्रण में मैरीनेट किया जाता है और फिर हांडी में धीमी गति से पकाया जाता है. यह बिहारी हांडी गोश्त लंच मील या डिनर के लिए एकदम परफेक्ट है. 

Advertisement

बिहारी मटन गोश्त की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Migraine Attack: माइग्रेन अटैक से बचने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं, एक्सपर्ट से जानें...

Mango Lemonade Recipe: कैसे बनाएं मैंगो लेमनेड | मैंगो लेमनेड बनाने की वि​धि

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News