Navratri 2022 9th Day: नवरात्रि के नौवें दिन ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा और प्रसाद में चढ़ाएं हलवा पूरी

Maa Siddhidatri Puja Vidhi: नवरात्रि के नौवें दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. कमल पर विराजमान होने के कारण इन्हें मां कमला भी कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Navratri 2022 9 Day: नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

Chaitra Navratri 2022 9th Day: नवरात्रि के नौवें दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. कमल पर विराजमान होने के कारण इन्हें मां कमला भी कहा जाता है. देवी सिद्धिदात्री (Chaitra Navratri 2022) ने मधु और कैटभ नाम के राक्षसों का वध करके दुनिया का कल्याण किया. यह देवी भगवान विष्णु की प्रियतमा लक्ष्मी के समान कमल के आसन पर विराजमान हैं और हाथों में कमल, शंख, गदा व सुदर्शन चक्र धारण किए हुए हैं. सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) नाम से ही स्पष्ट है सिद्धियों को देने वाली. माना जाता है कि इनकी पूजा से व्यक्ति को हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है. मार्केण्डेय पुराण के अनुसार अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, ईशित्व और वशित्व, कुल आठ सिद्धियां हैं, जो कि मां सिद्धिदात्री की पूजा से आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं. मां सिद्धिदात्री को खीर, हलवा-पूरी का भोग लगाया जाता है. 

मां सिद्धिदात्री स्पेशल भोग- Maa Siddhidatri Bhog Recipe:

नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. माना जाता है कि मां का यह रूप साधक को सभी प्रकार की ऋद्धियां एवं सिद्धियां प्रदान करने वाला है. मां सिद्धिदात्री को खीर, हलवा पूरी का भोग लगाया जाता है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमीं पर पूजा के दौरान काले चने और पूरियों के साथ सूजी का हलवा खासतौर पर बनाया जाता है. 

हलवा की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

पूरी की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

मां सिद्धिदात्री पूजन विधि- Maa Siddhidatri Pujan Vidhi:

नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. माना जाता है कि मां का यह रूप साधक को सभी प्रकार की ऋद्धियां एवं सिद्धियां प्रदान करने वाला है. इस दिन कमल में बैठी देवी का ध्यान करना चाहिए. सुंगधित फूल अर्पित करें. आज मां को शहद अर्पित करें इसके साथ ही इस मंत्र का जाप करें- ऊं सिद्धिरात्री देव्यै नम: इस दिन हवन जरूर करें.

Advertisement

मां सिद्धिदात्री मंत्र- Maa Siddhidatri Mantra:

सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैररमरैरपि|
सेव्यमाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी||

नवरात्रि तिथि शुभ मुहूर्त- Navami Date And Subh Muhurt:

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि 10 अप्रैल की रात्रि 1 बजकर 23 मिनट से 11 अप्रैल सुबह 3 बजकर 15 मिनट तक. 

Advertisement

Ayurveda Food Combining: इन चीजों को न खाएं साथ, हैं खतरनाक! Doctor से जानें रॉन्ग कॉम्बिनेशन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक