Rice Recipes: साउथ इंडियन खाने के शौकीन हैं तो इन पांच राइस रेसिपीज़ को करें ट्राई

Quick Rice Recipes: इडली और डोसा ऐसे फूड में से एक हैं. जिन्हें हर कोई कभी भी खाना पसंद करता है. लेकिन अगर आप इनके अलावा कुछ और साउथ इंडियन डिश ट्राई करना चाहते हैं, तो इन रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rice Recipes: साउथ इंडियन फूड को सबसे ज्यादा ब्रेकफास्ट में पसंद किया जाता है.

Rice Recipes In Hindi: ब्रेकफास्ट में जब भी कुछ झटपट बनाने की बात आती है तो साउथ इंडियन फूड सबसे पहले हमारे दिमाग में आते हैं. साउथ इंडियन फूड (South Indian Food) को सबसे ज्यादा ब्रेकफास्ट में पसंद किया जाता है. क्योंकि ये बनाने में आसान और सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. इडली और डोसा ऐसे फूड में से एक हैं. जिन्हें हर कोई कभी भी खाना पसंद करता है. लेकिन अगर आप इनके अलावा कुछ और साउथ इंडियन डिश ट्राई करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं हम आपके लिए लेकर आए हैं. कुछ ऐसे आसान चावल से बनने वाले व्यंजन जिन्हें आप ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में भी बना के खा सकते हैं. 

5 ऐसे चावल से बनने वाले साउथ इंडियन कम्फर्ट फूड्स जिन्हें आप ब्रेकफास्ट में ट्राई कर सकते हैंः

1. पोहा अप्पम-

अप्पम एक साउथ इंडियन डिश है. सूखा हुआ पोहा, सूजी, दही, नमक और पानी डालकर बैटर बनाया जाता है. फिर तवे में इस बैटर को डालकर अप्पम बनाए जाते हैं. जिन्हें आप ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं. 

2. लेमन राइस-

चावल में आप अपनी पसंद के अनुसार सब्जियां और मसाले डालकर इसे नींबू और करी पत्ते का फ्लेवर दे कर आसानी से लंच और डिनर के लिए बना सकते हैं. 

Advertisement

3. इमली राइस

टैंगी और चटपटा खाने के शौकीन हैं तो आप इमली राइस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. इमली के पल्प और चुनिंदा मसालों के साथ चावलों को मिक्स कर इस डिश को बनाया जाता है. 

Advertisement

4. दही राइस-

दही को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आप दही का सेवन ऐसे नहीं कर सकते हैं, तो आप दही चावल रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. दही और चावल को मिलाकर क्लासिक साउथ इंडियन फ्लेवर के साथ तड़का लगाते हैं. 

Advertisement

5. कोकोनट राइस-

कोकोनट राइस एक साउथ इंडियन रेसिपी है. जिसे फ्रेश कद्दूकस किए हुए नारियल, काजू और हल्के मसालों के साथ बनाया जाता है. ये डिश स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

Advertisement

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां