How To Store Pulses: दाल को इस तरह रखें कीड़ों से सुरक्षित, महीनों तक कर सकते हैं स्टोर

How To Store Pulses: कीड़े लग जाने के बाद पूरी दाल खराब हो जाती है, जिसे फिर यूज नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही दाल में कंकड़ भी मिलते हैं, जिन्हें साफ करना आसान नहीं होता. इन टिप्स की मदद से दाल को लंबे समय तक करें स्टोर.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Store Pulses: दाल में इन चीजों को रखकर करें स्टोर, नहीं लगेंगे कीड़े.

प्रोटीन का सबसे बेहतरीन सोर्स है दाल. हमारे देश में कई तरह की दालों को खाया जाता है. इन दालों को रखने का भी एक तरीका होता है. अगर आप दाल को स्टोर करने के लिए सही तरीका का इस्तेमाल नहीं करते तो इससे दाल में कीड़े लग सकते हैं. कीड़े लग जाने के बाद पूरी दाल खराब हो जाती है, जिसे फिर यूज नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही दाल में कंकड़ भी मिलते हैं, जिन्हें साफ करना आसान नहीं होता.

क्यों लग जाते हैं दाल में कीड़े
जब भी अनाज को लंबे वक्त के लिए कहीं स्टोर करके रखा जाता है उसमें कीड़े होने की संभावना होती है. कई बार इस अनाज में पहले से ही कीड़े होते हैं, जो नजर नहीं आते. कभी-कभार नमी की वजह से अनाज में कीड़े लग जाते हैं या फिर संक्रमण की वजह से भी अनाज में कीड़े लगते हैं. इन कीड़ों से दालों को बचाने के लिए आप कुछ नेचुरल तरीके आजमा सकते हैं. 

Weight Loss Drinks: वजन घटाने के लिए नींबू पानी या छाछ, कौन है ज्यादा बेहतर? जानें दोनों ड्रिंक के फायदे

Advertisement

दाल को ऐसे रखें सुरक्षित

तेजपत्ता
तेजपत्ता से अनाज के कीड़े निकल जाते है, पुराने समय से इसका इस्तेमाल होता रहा है. अनाज को स्टोर करने वाले डिब्बे के अंदर 8-10 तेजपत्ता डाल कर रखें, इससे कीड़े नहीं आएंगे और जो कीड़े होंगे वो भी खत्म हो जाएंगे. आप पोटली बना कर तेजपत्ता के साथ लौंग भी रख सकते हैं, इससे अनाज सुरक्षित रहेगा.  

Advertisement



हल्दी की गांठ
साबुत हल्दी बाजार में आसानी से मिल जाती और इसकी गंध भी काफी तेज होती है. आप दाल को स्टोर करते समय पहले ही इसमें पांच-छह हल्दी की गांठ डाल दें. यह सुरक्षित और नेचुरल तरीका है दाल के कीड़ों को दूर रखने का, ये ना ही सिर्फ काले कीड़ों बल्कि सफेद इल्ली को भी दूर रखने में असरदार है. 

Advertisement

Lemon Rasam For Dinner: डिनर में खाना चाहते हैं कुछ लाइट और हेल्दी तो इस मजेदार रेसिपी को जरूर करें ट्राई

Advertisement

लहसुन की कली
दाल या किसी अन्य अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल भी किया जाता है. लहसुन का अपना बहुत ही ज्यादा तेज़ गंध होता है, जिससे कीड़े भाग जाते हैं. अनाज में साबुत लहसुन को रख दें और ऐसे ही छोड़ दें.

सरसों का तेल
सबसे पहले दाल में एक-दो चम्मच सरसों का तेल डालकर उसे अच्छे से मिला दीजिए, फिर इसके बाद दाल को धूप में सुखा लीजिए. ऐसा करने से न सिर्फ इसमें मौजूद कीड़े खत्म हो जाएंगे बल्कि इसमें और कीड़े लगने की संभावना भी खत्म हो जाएगी. 

अस्थमा Patients भूलकर भी ना करें इन Foods का सेवन, नहीं तो उठाने पड़ सकते हैं नुकसान

How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Caste Census का श्रेय लेने की होड़ कैसे लगी Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav में? | Khabron Ki Khabar