मुंबई:
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन को आइटम गर्ल राखी सावंत और अभिनेत्री सेलिना जेटली का उन पर सार्वजनिक रूप से 'बेमतलब' की टिप्पणियां करना गैरपेशेवर लगा। सनी को हालांकि उनकी बातों से फर्क नहीं पड़ता।
रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 8' के लांच पर सनी से उन दोनों की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगी गई। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'वे बेमतलब की और बेबुनियाद टिप्पणियां हैं, यह गैरपेशेवर है। आपने कभी किसी अभिनेत्री या अभिनेता को उनके जैसे भद्दे तरीके से बात करते नहीं देखा होगा। इसलिए यह उनकी समस्या है। मुझे इसकी परवाह नहीं। मैं यहां अच्छा काम करने आई हूं और मैं वही करने पर ध्यान दूंगी।'
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने सनी को अन्य अभिनेत्रियों को कथित तौर पर छोटे-छोटे कपड़े पहनने के लिए विवश करने की आलोचना की थी। यही नहीं, राखी ने तो उन्हें भारत से निकल जाने तक के लिए कह डाला था।
वहीं, सेलिना ने उनके घर में किराए पर रह रहीं सनी और उनके पति पर घर में 'गंदगी' फैलाने का आरोप लगाया था।
रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 8' के लांच पर सनी से उन दोनों की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगी गई। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'वे बेमतलब की और बेबुनियाद टिप्पणियां हैं, यह गैरपेशेवर है। आपने कभी किसी अभिनेत्री या अभिनेता को उनके जैसे भद्दे तरीके से बात करते नहीं देखा होगा। इसलिए यह उनकी समस्या है। मुझे इसकी परवाह नहीं। मैं यहां अच्छा काम करने आई हूं और मैं वही करने पर ध्यान दूंगी।'
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने सनी को अन्य अभिनेत्रियों को कथित तौर पर छोटे-छोटे कपड़े पहनने के लिए विवश करने की आलोचना की थी। यही नहीं, राखी ने तो उन्हें भारत से निकल जाने तक के लिए कह डाला था।
वहीं, सेलिना ने उनके घर में किराए पर रह रहीं सनी और उनके पति पर घर में 'गंदगी' फैलाने का आरोप लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सनी लियोन, राखी सावंत, सेलिना जेटली, राखी की सनी पर टिप्पणी, Sunny Leone, Rakhi Sawant, Cellina Jaitley, Rakhi's Comment On Sunny, Sunny-Rakhi Word War, Useless Comments