मुंबई:
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फ़िल्म 'काबली' का पहला लुक जारी किया जा चुका है जिसे पोस्टर में देखा जा सकता है। तमिल भाषा में बनी इस फ़िल्म में रजनीकांत एक डॉन की भूमिका निभा रहे हैं।
फ़िल्म 'काबली' में चूंकि रजनीकांत एक डॉन की भूमिका निभा रहे हैं इसलिए इसकी ज़्यादातर शूटिंग मलेशिया, बैंकॉक और हांगकांग में हुई है। ये फ़िल्म 2016 में रिलीज़ होगी जिससे फैन्स के साथ साथ रजनीकांत को भी काफ़ी उम्मीदें होंगी क्योंकि रजनीकांत की पिछली 2 फिल्में 'कोचड्यां' और 'लिंगा' बॉक्स ऑफिस पर असफ़ल रही थीं।
फ़िल्म 'काबली' में चूंकि रजनीकांत एक डॉन की भूमिका निभा रहे हैं इसलिए इसकी ज़्यादातर शूटिंग मलेशिया, बैंकॉक और हांगकांग में हुई है। ये फ़िल्म 2016 में रिलीज़ होगी जिससे फैन्स के साथ साथ रजनीकांत को भी काफ़ी उम्मीदें होंगी क्योंकि रजनीकांत की पिछली 2 फिल्में 'कोचड्यां' और 'लिंगा' बॉक्स ऑफिस पर असफ़ल रही थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रजनीकांत, राधिका आप्टे, काबली, फर्स्ट लुक, धंसिका, दक्षिण के सुपरस्टार, Rajnikanth, Radhika Apte, Kabali, First Look, South Indian Superstar