मुंबई:
सलमान खान के लिए ईद, दीवाली, नवरात्रि, गणेश उत्सव जैसे सभी त्योहार एक समान हैं। मुंबई में सलमान खान ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' का ईद स्पेशल गाना रिलीज़ किए जाने के मौके पर कहा, 'ईद, दीवाली, नवरात्रि, गणपति उत्सव सब मेरे लिए एक समान हैं। ईद के मौक़े पर हम अपने परिवार के साथ होते हैं और यार-दोस्त मिलने आते हैं और मैं भी उनसे मिलने जाता हूं।
ईद पर रिलीज हो रही सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए एक खास गाना तैयार किया गया है, जिसके द्वारा वो अपने चाहने वालों को ईद पार्टी की दावत दे रहे हैं। इस गाने के बोल हैं 'आज की पार्टी मेरी तऱफ से'। गाने के प्रोमो में लिखा है, 'इस ईद की पार्टी भाई की तरफ से'। गाने के लॉन्च पर सलमान ने अपनी टीम के साथ मीडिया के सामने इस गाने को गाया भी।
गौर करने वाली बात ये है कि ये गाना फ़िल्म में नहीं डाला गया है। इस गाने का इस्तेमाल फ़िल्म के प्रचार और सलमान के चाहने वालों को ईद पार्टी की दावत देने के लिए किया जाएगा और फैंस को ईद पार्टी की ये दावत 'बजरंगी भाईजान' के रिलीज होने के रूप में मिलेगी।
ईद पर रिलीज हो रही सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए एक खास गाना तैयार किया गया है, जिसके द्वारा वो अपने चाहने वालों को ईद पार्टी की दावत दे रहे हैं। इस गाने के बोल हैं 'आज की पार्टी मेरी तऱफ से'। गाने के प्रोमो में लिखा है, 'इस ईद की पार्टी भाई की तरफ से'। गाने के लॉन्च पर सलमान ने अपनी टीम के साथ मीडिया के सामने इस गाने को गाया भी।
गौर करने वाली बात ये है कि ये गाना फ़िल्म में नहीं डाला गया है। इस गाने का इस्तेमाल फ़िल्म के प्रचार और सलमान के चाहने वालों को ईद पार्टी की दावत देने के लिए किया जाएगा और फैंस को ईद पार्टी की ये दावत 'बजरंगी भाईजान' के रिलीज होने के रूप में मिलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं