पीएम मोदी आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. (फाइल फोटो)
नमस्कार और सुप्रभात. आज 19 जून है और रविवार का दिन. आइए आपको बताते हैं देश दुनिया की बड़ी खबरें....
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सबेरे 10:30 बजे प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस अवसर पर वह सभा को भी संबोधित करेंगे.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 5 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे.
- अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के मुताबिक पार्टी सांसद, कार्य समिति के सदस्य और AICC के पदाधिकारी इस सत्याग्रह में हिस्सा लेंगे. ये धरना सबेरे 11.00 बजे से शुरू होगा.
- आज रेलवे ने बिहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 40 एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त कर दी हैं. इसके अलावे 27 पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चलेंगी.
- आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के लिए रोड शो करेंगे. गौरतलब है कि राजेन्द्र नगर विधान सभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होगा.
- असम में भीषण बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाढ़ से करीबन 27 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम के 30 जिले बाढ़ के संकट से जूझ रहे हैं.
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच शाम 7 बजे से बेंगलुरु में खेला जाएगा.
- भारत-बांग्लादेश के संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की 7वीं बैठक आज दिल्ली में होगी. बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री एके अब्दुल मेमन कर रहे हैं. वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलेंगे.
- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी आज दिल्ली में अपनी पहली समन्वय समिति की बैठक आयोजित करेगी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जिसमें आगामी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने पाकिस्तान के झूठ की खोली पोल | Indian Army | Do Dooni Chaar