Top Headlines Today : आज के मुख्य समाचार, आज की सुर्खियां, एक नज़र आज की खबरों पर

आज तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे. मतगणना सबेरे 8.00 बजे शुरू होगी. हम आपको मतगणना के आंकड़ों से लगातार अपडेट कराते रहेंगे. उधर महाराष्ट्र का सियासी घमासान भी जारी है. इस मुद्दे पर पर हरेक सियासी चाल की जानकारी आपको देते रहेंगे. बहरहाल आज रविवार के दिन देखते हैं आज की कुछ खास खबरें....

विज्ञापन
Read Time: 1 min
आज की सुर्खियां
नई दिल्ली:

आज तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे. मतगणना सबेरे 8.00 बजे शुरू होगी. हम आपको मतगणना के आंकड़ों से लगातार अपडेट कराते रहेंगे. उधर महाराष्ट्र का सियासी घमासान भी जारी है. इस मुद्दे पर पर हरेक सियासी चाल की जानकारी आपको देते रहेंगे. बहरहाल आज रविवार के दिन देखते हैं आज की कुछ खास खबरें....

आज के मुख्य समाचार
  1. उत्तर प्रदेश की रामपुर, आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट तथा सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों की मतगणना आज होगी. इन सीटों पर 23 जून को मतदान हुआ था. लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. 
  2. महाराष्ट्र में दोनों खेमों, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे कैम्प, के हर बयान और सियासी चाल पर हमारी नजर रहेगी. इसपर भी हम लगातार आपको अपडेट देते रहेंगे.  
  3. प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी में रहेंगे, यहां वे जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस यात्रा के दौरान वह यूएई का भी दौरा करेंगे. जर्मनी और यूएई की अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी कहा कि वह शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक और चर्चा भी करेंगे.
  4. भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: पहले चरण के लिए थमेगा प्रचार का दौर, SIR का दूसरा चरण आज से होगा शुरु
Topics mentioned in this article