गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिये हैं. वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. विपक्षी दलों ने हत्याकाडं को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
TIMELINE
- अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार शाम पुलिस भारी सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के लिए. प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर गई थी. जहां उसका मेडिकल टेस्ट होना था.
- मेडिकल जांच से पहले मीडियाकर्मी अतीक अहमद से कुछ सवाल कर रहे थे. इस बीच मीडिया कर्मियों के बीच से ही निकल कर तीन अपराधियों ने दोनों पर फायरिंग कर दी.
- अतीक अहमद और उसके भाई को 10 से अधिक गोली मारी गई और दोनों की ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- घटना में एक पत्रकार भी घायल हो गए, वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया.
- गोलीबारी की घटना कैमरे में दर्ज हुई है क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाने के दौरान मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे. कम से कम दो व्यक्तियों को अहमद और उसके भाई पर करीब से गोली चलाते हुए देखा गया, जो गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गए. हालांकि, पुलिस ने जल्द हमलावरों को पकड़ लिया.
- सीएम योगी ने घटना के बाद तुरंत उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए हैं.
- विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह अपराध की पराकाष्ठा है.
- पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर तीन पिस्तौल, एक मोटर साइकिल, एक वीडियो कैमरा और एक न्यूज चैनल का लोगो पड़ा मिला है. अंदेशा है कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये और घटना को अंजाम दिया. उन्होंने अपने गले में पहचान पत्र भी लटका रखे थे.
- उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रयागराज में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया है. कुछ जगहों पर पथराव की भी खबर है.
- सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें. सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए