AK-47 से लैस संदिग्ध नाव की जांच में जुटी महाराष्ट्र ATS, बढ़ाई गई तटों की सुरक्षा, जानें 10 बातें

महाराष्ट्र में रायगढ़ तट से बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध नाव मिली थी. जिसमें तीन एके-47 राइफल और गोलियां रखी हुई थीं. संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का बयान आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई में समुद्र तटों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही है.
मुंबई:

महाराष्ट्र में रायगढ़ तट से बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध नाव मिली थी. जिसमें तीन एके-47 राइफल और गोलियां रखी हुई थीं. संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का बयान आया है. देवेन्द्र फडणवीस के अनुसार अभी तक कोई टेरर एंगल नहीं दिख रहा है. नाव की पूरी जानकारी और घटनाक्रम मिल गया है. लेकिन जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक सब एंगल से जांच जारी रहेगी.

  1. देवेन्द्र फडणवीस ने कल राज्य विधानसभा को सूचित करते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई महिला के स्वामित्व वाली नाव रायगढ़ तट से मिली. खराब मौसम के कारण नाव अनियंत्रित होकर बहते हुए रायगढ़ तट पर आ गई थी.
  2. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से करीब 190 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन क्षेत्र में नाव को देखा. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. नाव में चालक दल का कोई सदस्य नहीं था.
  3. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाव की तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि नाव में तीन एके-47 राइफल और कुछ गोलियां मिली.
  4. अधिकारियों के मुताबिक इस नाव के चालक दल के सदस्यों को इस साल जून में ओमान तट के पास बचा लिया गया था और नाव समुद्र में तैरते हुए रायगढ़ तट आ गई.
  5. अब तक मिली जानकारी के अनुसार उक्त नाव का नाम "लडिहान" है और यह एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हाना लॉर्डऑर्गन नामक महिला के स्वामित्व में है.
  6. उनके पति जेम्स होबर्ट उक्त नाव के कप्तान है जो 26/06/2022 को सुबह 10.00 बजे मस्कट से यूरोप जा रही थी. 
  7. Advertisement
  8. करीब 13.00 बजे नाव का इंजन फेल हो गया और नाविकों ने मदद के लिए फोन किया. एक कोरियाई युद्धपोत ने नाविकों को नाव से बचाया और उन्हें ओमान को सौंप दिया.
  9. समुद्र उबड़-खाबड़ होने के कारण नाव "लडिहान" को टो नहीं किया जा सका. समुद्र के नीचे की धारा के कारण, नाव हरिहरेश्वर तट पर फंसी हुई थी.
  10. Advertisement
  11. स्थानीय पुलिस और आतंकवाद निरोधी दस्ते दोनों ही घटना की जांच कर रहे हैं और सभी पुलिस इकाइयों को आगामी त्योहारों को देखते हुए सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. भारतीय तटरक्षक बल और केंद्रीय एजेंसियों के साथ जांच की जा रही है.  
  12. मुंबई में समुद्र तटों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही है. वहीं आज गोविंदा उत्सव है राज्य भर में सुरक्षा और नाकाबंदी रहती ही है. कल की घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | SIR | Mamata Banerjee | Bihar के बाद बंगाल में 'खेला' होवे? | CM Yogi
Topics mentioned in this article