Top Headlines Today : आज के मुख्य समाचार, आज की सुर्खियां, एक नज़र आज की खबरों पर

हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका में जबरदस्त उठा-पटक मची हुई है. ऐसा लग रहा है जैसे पूरा देश ही कोलंबो की सड़कों पर उतर आया है. राष्ट्रपति भवन छोड़कर राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को भागना पड़ा. श्रीलंका की घटनाओं से हम आपको अपडेट करते रहेंगे ...बहरहाल आज रविवार के दिन की कुछ प्रमुख खबरें...

विज्ञापन
Read Time: 1 min
श्रीलंका की जनता कोलंबो की सड़कों पर
नई दिल्ली:

हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका में जबरदस्त उठा-पटक मची हुई है. ऐसा लग रहा है जैसे पूरा देश ही कोलंबो की सड़कों पर उतर आया है. राष्ट्रपति भवन छोड़कर राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को भागना पड़ा. श्रीलंका की घटनाओं से हम आपको अपडेट करते रहेंगे ...बहरहाल आज रविवार के दिन की कुछ प्रमुख खबरें...

आज की अहम खबरें :
  1. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज दिल्ली में NDA के नेताओं की बैठक होगी.
  2. लखनऊ में आज उत्तर भारत के सबसे बड़े लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
  3. टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में होगा.
Featured Video Of The Day
Al Falah University के पास मिला अंडरग्राउंड मदरसा, क्या है यूनिवर्सिटी से कनेक्शन ? | Delhi Blast
Topics mentioned in this article