मोनू मानेसर बजरंग दल का सदस्य भी है.
 
                                                                                                                खुद को गोरक्षक बताने वाले मोनू मानेसर को नूंह में हिंसा भड़काने के आरोप में अदालत ने आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
- बजरंग दल का सदस्य मोनू मानेसर काफी दिनों से फरार था. वह राजस्थान के दो युवकों की हत्या के मामले में भी मुख्य अभियुक्त है. फरवरी में इन दोनों युवकों के शव हरियाणा में एक कार में मिले थे.
 - 30 साल के मोनू मानेसर पर जुलाई में हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने का भी आरोप है. इस हिंसा में करीब 6 लोग मारे गए थे.
 - मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव एक गोरक्षक दल का नेतृत्व करता है. यह दल मेवात क्षेत्र में गोरक्षा के लिए हमले करते हुए वीडियो पोस्ट करने के लिए बदनाम है.
 - मोनू मानेसर लव जिहाद के खिलाफ भी काफी आक्रामक है, लव जिहाद शब्द का उपयोग दक्षिणपंथी मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू महिलाओं को बहला-फुसलाकर मेल-मिलाप करने और फिर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
 - 2019 में भी मोनू मानेसर सुर्खियों में आया था. गाय तस्करों का पीछा करते समय उसे तब गोली लग गई थी. वह 2015 में गाय संरक्षण कानून लागू होने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा गठित जिला गाय संरक्षण टास्क फोर्स के सदस्य भी था.
 
Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        Bihar की Women Voter बनेंगी 'गेम चेंजर'! NDA के 10 हजार 'कैश वादे' के जवाब में RJD का नया दांव
                                                    













