Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी पड़ रही है इस दिन, जानें तिथि, पूजा की सामग्री और व्रत के नियम

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी का व्रत आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. इस बार योगिनी एकादशी का व्रत 24 जून को रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी का व्रत 24 जून, शुक्रवार को रखा जाएगा.

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी का व्रत आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi) को रखा जाता है. इस बार योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) का व्रत 24 जून को रखा जाएगा. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार प्रत्येक मास के दोनों पक्षों की एकादशी का व्रत अत्यंत खास होता है. दरअसल एकादशी का व्रत भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित माना गया है. इसलिए इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत (Yogini Ekadashi Vrat) बेहद पुण्यदायी होता है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से व्रती को पुण्यफल की प्राप्ति होती है. साथ मृत्यु के  उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं योगिनी एकादशी कब है, पूजन सामग्री क्या है और इसका महत्व क्या है. 

योगिनी एकादशी 2022 तिथि | Yogini Ekadashi 2022 Date


पंचांग के मुताबिक योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) का व्रत आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाता है. पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि का आरंभ 23 जून, गुरुवार को रात 9 बजकर 41 मिनट से हो रहा है. वहीं एकादशी तिथि की समाप्ति 24 जून, शुक्रवार को रात 11 बजकर 12 मिनट पर हो रही है. एकादशी का व्रत उदया तिथि में रखा जाता है, इसलिए योगिनी एकादशी का व्रत 24 जून, शुक्रवार को रखा जाएगा. इसके अलावा योगिनी एकादशी व्रत का पारण (Yogini Ekadashi Vrat Parana) 25 जून, शनिवार को किया जाएगा. 

योगिनी एकादशी पर भूल से भी ना करें ये 7 काम, नहीं तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज


योगिनी एकादशी पूजन सामग्री | Yogini Ekadashi Puja Samagri List


भगवान विष्णु की तस्वीर या मूर्ति

पीले फूल, पीले चंदन

अक्षत, रोली, तुलसी के पत्ते 

पान, सुपारी

नारियल, लौंग

धूपबत्ती, दीपक

घी, पंचामृत

मिठाई, फल  

योगिनी एकादशी का महत्व  | Significance of Yogini Ekadashi

शास्त्रों में योगिनी एकादशी व्रत का खास महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस एकादशी का विधिवत व्रत रखने और उसके नियमों का पालन करने से व्रती को भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिससे पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं. मन शांत और निर्मल रहता है. साथ ही मृत्यु के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

Advertisement

 इस दिन कुंवारी कन्याएं रखेंगी गौरी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

योगिनी एकादशी व्रत के नियम | Yogini Ekadashi Vrat Rules

मान्यता है कि योगिनी एकादशी व्रत के दौरान झूठ नहीं बोला जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से व्रत का पूरा फल नहीं मिलता है. 

Advertisement


योगिनी एकादशी के व्रत में किसी के साथ भी बुरे बर्ताव नहीं करने चाहिए और ना ही किसी की आत्मा को ठेस पहुचाना चाहिए. 

Advertisement


योगिनी एकादशी व्रत के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना अनिवार्य माना गया है. मान्यता है कि इस ब्रह्मचर्य का पालन करने से व्रत का फल मिलता है. 

Advertisement


योगिनी एकादशी व्रत में एक दिन पहले से ही अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है. मान्यता है कि द्वादशी तिथि के दिन पारण के बाद ही अन्न ग्रहण किया जाता है. 


योगिनी एकादशी का व्रत रखने वाले दशमी के दिन सूर्यास्त से पहले ही भोजन कर लेते हैं. क्योंकि इस दिन सूर्यास्त के बाद से ही व्रत के नियम शुरू हो जाते हैं. 

शनि देव के बाद बृहस्पति देव चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की किस्मत में लगेंगे चार चांद, होंगे ये बदलाव

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम​

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS