हनुमान जन्मोत्सव कब है 12 या 13 अप्रैल? नोट कर लीजिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

आइए जानते हैं साल 2025 के चैत्र महीने में पड़ने वाले हनुमान जन्मोत्सव की सही तिथि और बजरंगबली को प्रसन्न करने के उपाय...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस दिन आप हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सिंदुरी रंग का लंगोट पहनाएं और गुड़ चने का भोग लगाएं.

Hanuman Jayanti 2025 :  साल में 2 बार हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. पहला चैत्र पूर्णिमा और दूसरा कार्तिक पूर्णिमा के दिन. इस बार चैत्र माह के हनुमान जन्मोत्सव की तिथि को लेकर लोगों में थोड़ी कंफ्यूजन है कोई 12 अप्रैल को तो कुछ 13 को मनाने की बात रह रहे हैं. जिसके कारण लोगों में सही तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति में बनी हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं चैत्र महीने में पड़ने वाला हनुमान जन्मोत्सव की सही तिथि और बजरंगबली को प्रसन्न करने के उपाय...

Pradosh Vrat 2025: 9 या 10 अप्रैल, कब है गुरु प्रदोष व्रत, जानें सही तिथि और मुहूर्त

चैत्र महीने में कब है हनुमान जन्मोत्सव 2025 - When is Hanuman Janmotsav in Chaitra month 2025

हिन्दू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 12 अप्रैल सुबह 3:21 मिनट पर होगी और समापन अगले दिन यानी 13 अप्रैल सुबह 5:51 मिनट पर. हिन्दू धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व होता है इसलिए हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी. 

आपको बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन भक्त उपवास रखते हैं. साथ ही देश भर के हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना, कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें हजारों की लांखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं.

Advertisement

हनुमान जन्मोत्सव पूजा विधि - Hanuman Janmotsav Puja Vidhi

  • हनुमान जन्मोत्सव के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लीजिए.
  • फिर आप साफ कपड़े धारण कर लीजिए.
  • अब लकड़ी का चौकी या वेदी पर लाल या पीला कपड़ा बिछा लीजिए.
  • फिर आप इसपर आप हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करिए.
  • अब आप गंगाजल से स्नान कराकर उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें.
  • इसके बाद फूल, फल और मिठाई का भोग अर्पित करें और हनुमान चालीसा पढ़िए.
  • इस दिन आप बजरंग बाण और अष्टक का पाठ करिए.
  • अतं में आप हनुमान जी की आरती करके सभी को प्रसाद बांट दीजिए. 

कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न - How to please Lord Hanuman

  • इस दिन आप सुंदरकांड का पाठ करिए. 
  • इस दिन आप किसी परेशानी से निजात पाने के लिए हनुमान मंदिर में जाकर घी या सरसों तेल की दीया जला सकते हैं. मान्यता है ऐसा करने से बजरंग बली प्रसन्न होते हैं.
  • इस दिन आप  5, 7 या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. यह भी हनुमान जी को प्रसन्न करने का आसान तरीका है.
  • इस दिन आप हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सिंदुरी रंग का लंगोट पहनाएं और गुड़ चने का भोग लगाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Hardoi में दो पक्षों के बीच हुई जमकर पत्थरबाजी | News Headquarter | NDTV India