Navratri vrat 2023 : नवरात्रि का आज छठवां दिन है. यह दिन मां कात्यायनी को समर्पित होता है. इनकी पूजा करने से रोग शोक, कष्ट, भय सब दूर होते हैं. जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं जिनके विवाह में बाधा आ रही है इनकी पूजा करने से दूर हो जाती है. नवरात्रि के नौ दिन बहुत पवित्र होते हैं, ऐसे में देवी दुर्गा (Devi Durga) की अराधना में किसी प्रकार की भूल-चूक माता को क्रोधित कर सकती है. आज लेख में हम आपको अष्टमी और नवमी तिथि की पूजा में क्या नहीं करना चाहिए उसके बारे में बताएंगे ताकि देवी मां नाराज ना हों.
अष्टमी और नवमी तिथि को क्या नहीं करना चाहिए
- इनकी पूजा में काले औऱ नीले रंग के कपड़े पहनकर नहीं बैठना चाहिए और सूर्योदय से पहले उठकर पूजा पाठ संपन्न कर लेना है.
- वहीं अगर आपने पूरे नौ दिन का व्रत किया है तो बिना हवन किए घर से बाहर बिल्कुल ना जाएं. हवन सामग्री को कुंड के बाहर बिल्कुल ना गिराएं.
- अब बात करते हैं व्रत खोलने के सही तरीके के बारे में. आप उपवास चना और हलवा खाकर ही खोलें, इस दौरान लौकी और मांस मदिरा का सेवन बिल्कुल ना करें.
- जो लोग पूरे 9 दिन तक व्रत रखते हैं, उन्हें जमीन पर सोना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ व्रत के नियम के मुताबिक व्रती को चारपाई पर सोना निषेध माना गया है.
- नवरात्रि के दौरान किसी के भी प्रति मन में बुरे भाव ना लाएं और ना ही किसी को इस दौरान अपशब्द कहें. अपना कर्म शुद्ध और सात्विक रखें.
- नवरात्रि में जो लोग व्रत रखते हैं, उन्हें बाल-दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए. इसके अलावा इस दौरान नाखून काटने से भी परहेज करना उचित होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)