Vishwakarma Puja Wishes: अपने काम से प्यार करने वालों का दिन, सहकर्मियों को ये खास मैसेजेस भेज दें बधाई
नई दिल्ली:
Vishwakarma Jayanti 2018: एक ऐसे भगवान की पूजा का दिन जिन्हें देवताओं का इंजीनियर, प्रथम इंजीनियर, मशीन का देवता और देवताओं का शिल्पकार जैसे नामों से जाना जाता है. इसी वजह से विश्वकर्मा जयंती के दिन मुर्तियों की नहीं बल्कि मशीनों की पूजा की जाती है. हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. जबकि इससे दो दिन पहले यानी 15 सितंबर को इंजीनियर दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 15 सितंबर को भारत के महान इंजीनियर और भारत रत्म सर एम विश्वेश्वरय्या (Sir Mokshagundam Vishweshvaraya) का जन्म हुआ था.
Vishwakarma Jayanti: क्यों मनाई जाती है विश्वकर्मा पूजा? जानिए महत्व, पूजा विधि और आरती
वहीं, Vishwakarma Jayanti को भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के लिए अनेकों भव्य महलों, आलीशान भवनों, हथियारों और सिंघासनों का निर्माण किया. अब इस दिन को घरों के अलावा दफ्तरों और कारखानों में विशेष रूप से मनाया जाता है. जो लोग इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, चित्रकारी, वेल्डिंग और मशीनों के काम से जुड़े हुए वे खास तौर से इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. इस दिन मशीनों, दफ्तरों और कारखानों की सफाई की जाती है. साथ ही विश्वकर्मा की मूर्तियों को सजाया जाता है. घरों में लोग अपनी गाड़ियों, कंम्प्यूटर, लैपटॉप व अन्य मशीनों की पूजा करते हैं.
Happy Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के दिन ऐसा होना चाहिए आपके Facebook और WhatsApp का स्टेटस
इस Vishwakarma Puja को और भी खास बनाने के लिए यहां विश्वकर्मा जयंती की 10 शुभकामनाएं दी जा रही है. जिन्हें आप अपने सहकर्मियों और दोस्तों को भेजकर और भी खा बना सकते हैं.
विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Happy Vishwakarma Jayanti
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
Happy Vishwakarma Jayanti
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे
Happy Vishwakarma Jayanti
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Jayanti
करते सदा सब सदा उपकार
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
Happy Vishwakarma Jayanti
आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुःख में हम
नाम आपका हरदम जपना
Happy Vishwakarma Jayanti
विश्वकर्मा जी की जय जय कार
पांच छः सात आठ
विश्वकर्मा जी करो उपकार
Happy Vishwakarma Jayanti
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम
Happy Vishwakarma Jayanti
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
Happy Vishwakarma Jayanti
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर
Happy Vishwakarma Jayanti
Vishwakarma Jayanti: क्यों मनाई जाती है विश्वकर्मा पूजा? जानिए महत्व, पूजा विधि और आरती
वहीं, Vishwakarma Jayanti को भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के लिए अनेकों भव्य महलों, आलीशान भवनों, हथियारों और सिंघासनों का निर्माण किया. अब इस दिन को घरों के अलावा दफ्तरों और कारखानों में विशेष रूप से मनाया जाता है. जो लोग इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, चित्रकारी, वेल्डिंग और मशीनों के काम से जुड़े हुए वे खास तौर से इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. इस दिन मशीनों, दफ्तरों और कारखानों की सफाई की जाती है. साथ ही विश्वकर्मा की मूर्तियों को सजाया जाता है. घरों में लोग अपनी गाड़ियों, कंम्प्यूटर, लैपटॉप व अन्य मशीनों की पूजा करते हैं.
Happy Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के दिन ऐसा होना चाहिए आपके Facebook और WhatsApp का स्टेटस
इस Vishwakarma Puja को और भी खास बनाने के लिए यहां विश्वकर्मा जयंती की 10 शुभकामनाएं दी जा रही है. जिन्हें आप अपने सहकर्मियों और दोस्तों को भेजकर और भी खा बना सकते हैं.
विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Happy Vishwakarma Jayanti
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
Happy Vishwakarma Jayanti
तुम हो सकल सृष्टि करता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे
Happy Vishwakarma Jayanti
हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Jayanti
विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सब सदा उपकार
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
Happy Vishwakarma Jayanti
इस दुनिया में छाई है
आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुःख में हम
नाम आपका हरदम जपना
Happy Vishwakarma Jayanti
एक दो तीन चार
विश्वकर्मा जी की जय जय कार
पांच छः सात आठ
विश्वकर्मा जी करो उपकार
Happy Vishwakarma Jayanti
तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम
Happy Vishwakarma Jayanti
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
Happy Vishwakarma Jayanti
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर
Happy Vishwakarma Jayanti
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं