Lord Vishnu: हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ को विशेष महत्व दिया जाता है जिस चलते हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. पृथ्वी के पालनहार कहे जाने वाले भगवान विष्णु की सप्ताह के चौथे दिन अर्थात गुरुवार (Thursday) के दिन पूजा करने की विशेष मान्यता है. इस दिन भक्त मंदिर दर्शन के लिए भी जाते हैं, व्रत रखते हैं तो कुछ घर के मंदिर में ही विष्णु पूजा (Vishnu Puja) कर लेते हैं. आइए जानें किस तरह भक्त गुरुवार के दिन पूजा करते हैं और किन विशेष बातों को ध्यान में रखने की सलाह दी जाती है.
गुरुवार के दिन विष्णु पूजा | Vishnu Puja on Thursday
मान्यतानुसार गुरुवार के दिन पूजा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- पीला रंग भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है इसलिए इस दिन पीले फूल, पीली चने की दाल, पीली मिठाई और पीले रंग के वस्त्र पहनना भी शुभ मानते हैं.
- इस दिन भक्त श्रद्धापूर्वक सत्यनारायण की कथा भी सुनते हैं. विष्णु आरती और भजन भी सुने जाते हैं.
- विष्णु भगवान की पूजा में तुलसी (Tulsi) का अत्यधिक महत्व है. हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को तुलसी माता कहकर संबोधित किया जाता है. तुलसी के पौधे की पूजा भी की जाती है. वहीं, पौराणिक कथाओं के अनुसार तुलसी को विष्णु भगवान की प्रिय भी माना जाता है, इस चलते विष्णु पूजा में तुलसी की पत्तियों को शामिल करते हैं.
- गुरुवार के दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को नमक के सेवन से बचना चाहिए. वहीं, शाम की पूजा के बाद एक ही बार खाना खाने को सही माना जाता है.
1. ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।
2. ॐ विष्णवे नम:
3. ॐ नारायणाय नम:
4. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
5. ॐ आं संकर्षणाय नम:
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)