Astro tips : तुलसी के पौधे को हिन्दू धर्म शास्त्रों में मां का दर्जा दिया गया है. हर घर की बालकनी और आंगन में इसका पौधा होता ही है. रोज सुबह तुलसी के पौधे में जल देना अगरबत्ती और दिया जलाना दिनचर्या में शामिल होता है. ऐसा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. ऐसा करने से सकारात्मकता जीवन में बनी रहती है. तुलसी के पौधे में जल और दूध के अलावा एक और चीज है जिसे अर्पित किया जाता है वो है गन्ने का रस. इसको चढ़ाने से देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव घर परिवार पर बनी रहती. तो चलिए जानते हैं तुलसी और गन्ने (tulsi aur ganna ras) के रस के इस उपाय के क्या-क्या लाभ होते हैं जीवन में.
तुलसी और गन्ने के रस का उपाय
- हर महीने की पंचमी तिथि के दिन थोड़े से गन्ने का रस हाथ में लेकर अपना और गोत्र का नाम लेकर तुलसी के पौधे में सात बार अर्पित करें.
- आपको बता दें कि तुलसी के पौधे में गन्ने का रस चढ़ाने से शत्रु का नाश होता है. वहीं, अगर व्यापार में बार-बार हानि हो रही है तो उससे भी निजात मिलता है.
- इसके अलावा तुलसी के पौधे में गन्ने का रस चढ़ाने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों ही प्रसन्न होते हैं. इससे सुख शांति बनी रहती है. साथ ही घर की ऊर्जा में भी सकारात्मकता बनी रहती है.
- वहीं, गंगाजल में तुलसी की पत्ती व मंजरी मिलाकर घर में छिड़कने से पैसे की परेशानी से निजात मिलता है. इससे नकारात्मकता भी दूर होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)