Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार office में जरूर रखें ये चीज, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Vastu Tips for office: वास्तु शास्त्र में हर स्थान के लिए अलग-अलग वास्तु टिप्स का जिक्र किया गया है. आइए जानते हैं कि ऑफिल के लिए लकी वास्तु टिप्स के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vastu Tips for office: ऑफिस के लिए बेहद शुभ माने गए हैं ये वास्तु टिप्स.

Vastu Tips for office: आज के इस भौतिकवादी युग में हर इंसान आर्थिक सफलता प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है. इसके साथ ही नौकरीपेशा वाले लोगों के पास भी आर्थिक चुनौतियों को दूर करने के लिए रात-दिन एक कर देते हैं, यानी ये अपनी ओर से मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखते हैं. लेकिन कई बार कठिन परिश्रम के बाद भी मनोनुकूल सफलता प्राप्त नहीं होती है. हालांकि आर्थिक समस्या से निजात पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ टिप्स का जिक्र किया गया है. वास्तु शास्त्र के जानकार मानते हैं कि अगर ऑफिस को वास्तु से अनुकूल रखा जाए तो आर्थिक चुनौतियों के मुक्ति पाने में मदद मिलती है. आइए जानते हैं ऑफिस से जुड़ कुछ खास वास्तु टिप्स के बारे में. 

बांस का पौधा

फेंगशुई टिप्स और वास्तु शास्त्र में बांस के पौधे को समृद्धि का प्रतीक माना गया है. यही वजह है कि इसे घर में रखने से समृद्धि आती है और सुख के साधनों में बढ़ोतरी होती है. ऐसे में नौकरीपेशा वाले लोगों को अपने कार्यस्थल यानी ऑफिस में एक बंबू प्लांट जरूर लगाना चाहिए.

लॉफिंग बुद्धा

फेंगशुई टिप्स में लॉफिंग बुद्धा को समृद्धि का कारक माना जाता है. यही वजह है कि घर में लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना शुभ होता है. घर के अलावा दफ्तर में भी इस मूर्ति को रखना शुभ और मंगलकारी होता है. माना जाता है कि अगर नौकरीपेशा वाले जातक इसे अपने ऑफिस में रखें तो आर्थिक दिक्कतें दूर हो सकती हैं. 

Advertisement

Aghan 2022 Vrat Tyohar: अगहन का महीना हो चुका है शुरू, जानें मार्गशीर्ष महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट

Advertisement

क्रिस्टल ट्री

वास्तु शास्त्र में इस क्रिस्टल ट्री को भी शुभ माना गया है. इसे घर या ऑफिस में रखना शुभ होता है. माना जाता है कि क्रिस्टल ट्री को ऑफिस में दफ्तर में रखने से रुके हुए कार्य पूरे होते हैं. वहीं इसे राशि के अनुसार बनवाकर रखना ज्यादा अच्छा माना जाता है.

Advertisement

कामधेनु (गाय)

वास्तु शास्त्र में कामधेनु गाय की मूर्ति को शुभ और समृद्धि का कारक माना गया है. इसे घर के अलावा ऑफिस में रखना भी शुभ होता है. कार्यस्थल पर अपने टेबल इसे रखा जा सकता है. माना जाता है कि गाय के बछड़े की मूर्ति लगाने से आर्थिक संकट दूर होते हैं. दरअसल हिंदू धर्म में मान्यता है कि गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है.

Advertisement

Garuda Purana: गरुड़ पुराण के मुताबिक रोजाना इन 4 कार्यों को करना होता है शुभ, मां लक्ष्मी घर में करती हैं वास

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: 71% आदिवासी मतदाताओं का गणित किसके पक्ष में? | Hemant Soren