Vastu tips for Griha Pravesh: हिंदू धर्म में वास्तु का विशेष महत्व होता है. घर में वास्तु (Vastu) के अनुरूप अगर चीजें की जाएं तो इससे घर से नकारात्मकता दूर होती है और घर में पॉजिटिविटी आती है. ऐसे में अगर आप नया घर बना रहे हैं और गृह प्रवेश (Griha Pravesh) करने वाले हैं, तो गृह प्रवेश के दौरान कुछ चीजें दिमाग में रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर वास्तु के अनुसार सही तरीके से गृह प्रवेश न किया जाए तो घर में नेगेटिविटी आती है, साथ ही आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं गृह प्रवेश को लेकर वास्तु टिप्स, जिसे आपको फॉलो करना चाहिए, ताकि घर में सकारात्मक (Positivity) बनी रहे, आर्थिक तंगी ना आए और घर में सुख समृद्धि का वास हो.
हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से नया साल किस डेट से होगा शुरू और कौनसा ग्रह होगा इस साल का 'राजा', जानिए यहां
गृह प्रवेश पूजा विधि
गृह प्रवेश की पूजा के लिए सबसे पहले तांबे या मिट्टी के कलश में पानी भरकर उसमें गंगाजल, हल्दी, फूल और आम के पत्ते डालें. कलश के ऊपर नारियल रखें और इसे घर के मुख्य द्वार पर रखें, गृह प्रवेश की पूजा में सबसे पहले मुख्य द्वार की पूजा का विशेष महत्व होता है. यहां पर हल्दी, कुमकुम, चावल से स्वास्तिक बनाएं और दरवाजे पर नारियल फोड़ कर दीपक जलाएं. इसके बाद घर में सबसे पहले भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती हैं और इसके बाद मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान होता हैं. गृह प्रवेश की पूजा में हवन और मंत्रों कर का भी विशेष महत्व होता है, आप किसी विद्वान पंडित से हवन करवाएं, साथ ही घर में मंत्रों के उच्चारण के साथ इसे पवित्र करें.
गृह प्रवेश करते समय रखें इन चीजों का ध्यान
- जब आप घर में प्रवेश करें तो सबसे पहले अपना दाहिना पैर घर के अंदर रखें, सभी कमरों में दीपक जलाएं और रसोई का उद्घाटन करने के लिए सबसे पहले नए बर्तन में दूध उबाले और इसका प्रसाद बनाकर घर के सभी लोगों को बांटे.
- वास्तु के अनुसार अगर आप नए घर में प्रवेश कर रहे हैं, तो रविवार और मंगलवार का दिन न चुनें. शास्त्रों में रविवार और मंगलवार का दिन गृह प्रवेश के लिए वर्जित माना गया है, इसके साथ ही प्रतिपदा तिथि पर भी गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए.
- वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर अशोक के पत्तों का तोरण लगाना चाहिए, इसके अलावा घर में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति गृह प्रवेश के दौरान स्थापित करना चाहिए. घर में क्रिस्टल, विंड चाइम्स और बुद्ध की मूर्ति लगाने से भी घर में समृद्धि आती हैं.
- वास्तु के अनुसार, मूल, अश्लेषा, ज्येष्ठा और आर्द्रा नक्षत्र ग्रह प्रवेश के लिए शुभ नहीं होता है, ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है. इसके अलावा विशाखा नक्षत्र में गृह प्रवेश करने से बड़ी विपत्ति आ सकती है और अनहोनी का खतरा भी रहता है. ऐसे में आप पंडित से तिथि और नक्षत्र के हिसाब से मुहूर्त निकलवा कर ही गृह प्रवेश करें.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, गृह प्रवेश के लिए माघ, फाल्गुन, ज्येष्ठ और वैशाख का महीना सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस माह में गृह प्रवेश करने से धन और वंश की वृद्धि होती है, मार्गशीर्ष माह में भी गृह प्रवेश किया जा सकता है.
- वास्तु के अनुसार, गृह प्रवेश के लिए सावन का महीना भी बहुत शुभ माना जाता है, हालांकि चातुर्मास होने के कारण इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. ऐसे में आप सावन में गृह प्रवेश की पूजा करवा कर बाद में यहां शिफ्टिंग कर सकते हैं.
- वास्तु के अनुसार, कृष्ण और शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि गृह प्रवेश के लिए शुभ मानी जाती है. इस तिथि में गृह प्रवेश करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और आर्थिक समस्याएं नहीं आती है.
ध्यान रखने योग्य बातें
जब आप नए घर में प्रवेश करें, तो उस रात घर को कभी भी खाली नहीं छोड़े. गृह प्रवेश से पहले घर के हर कोने में कपूर और धूप जलाएं. गृह प्रवेश के दिन शुभ शंख बजाएं और घर में मंत्रों का उच्चारण करें और अंत में बड़ों का आशीर्वाद लेना ना भूलें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)