वास्तु एक्सपर्ट से जानिए राशि के अनुसार कौन से ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए

आज जानेंगे वास्तु,अंक और टैरो एक्सपर्ट आराधना पाल से किस राशि को कौन से ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहिए...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेष राशि के जातक को रामश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए जरूर जाना चाहिए.  

Jyotirlinga according zodiac : पूरे भारत में कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं. मान्यता है इनकी पूजा अर्चना करने से साधक के सारी दुख और परेशानियां दूर होती हैं.यही कारण है लोग एक बार जीवन में ज्योतिर्लिंग के दर्शन जरूर करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है हर ज्योतिर्लिंग किसी न किसी राशि से जुड़ा हुआ है. आज इसी के बारे में जानेंगे वास्तु,अंक और टैरो एक्सपर्ट (Tarro expert) आराधना पाल से किस राशि को कौन से ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहिए...

Sankashti Chaturthi 2025: अप्रैल महीने में कब है विकट संकष्टी चतुर्थी, जानिए यहां पर सही तिथि और मुहूर्त

किस राशि को कौन से ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए - Which zodiac sign should visit which Jyotirlinga

मेष (aries)

मेष राशि के जातक को रामश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए जरूर जाना चाहिए.  रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है. इसे रामनाथस्वामी मंदिर भी कहा जाता है. 

Advertisement

वृषभ राशि (Taurus)

इस राशि के जातकों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. यह ज्योतिर्लिंग, गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल में है. 

Advertisement

मिथुन राशि (Gemini)

इस राशि के जातक को नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. यह ज्योतिर्लिंग, गुजरात के द्वारका शहर और बेट द्वारका द्वीप के बीच मार्ग पर स्थित है. मान्यता है यहां पर भगवान शिव और माता पार्वती नाग-नागिन के रूप में प्रकट हुए थे.

Advertisement

कर्क राशि (cancer)

इस राशि के जातक को ओमकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. यह ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में है. यहां पर विश्वप्रसिद्ध शयन आरती होती है. 

Advertisement

सिंह राशि (Leo)

इस राशि के जातक को वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जाना चाहिए. यह ज्योतिर्लिंग, झारखंड के देवघर में है. इसे बाबा बैद्यनाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है.

कन्या राशि (virgo)

इस राशि के जातक को मल्लिकाअर्जुन जाना चाहिए. यह ज्योतिर्लिंग, आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के श्रीशैलम पर्वत पर स्थित है. माता पार्वती का नाम 'मल्लिका' है और भगवान शिव को 'अर्जुन' कहा जाता है. इसलिए इसका नाम श्रीमल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पड़ा. 

तुला राशि  (Libra)

इस राशि के जातक को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन शहर में, शिप्रा नदी के किनारे स्थित है. यहां की भस्म आरती 4 बजे होती है, जो विश्व प्रसिद्ध है. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)

इस राशि के जातक को घ्रुष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहिए. यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के वेरुल गांव में स्थित है. यहां मौजूद सरोवर, जिसे शिवालय के नाम से जाना जाता है उसके दर्शन किए बिना ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूर्ण नहीं मानी जाती है.

धनु राशि (Sagittarius)

इस राशि के जातक को काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. यह भारत के उत्तर प्रदेश के प्राचीन शहर बनारस में स्थित है.

मकर राशि (Capricorn)

इस राशि के जातक को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र के सहाद्रि पर्वत पर स्थित है. मान्यता है कि भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग में सूर्योदय के बाद जो भी सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करता है, उसे उसके सभी पाप धुल जाते हैं. 

कुंभ राशि (Aquarius)

इस राशि के जातक को केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. यह मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. 

मीन राशि (Pisces)

इस राशि के जातक को त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. यह ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्र्यंबक गांव में है. यह गोदावरी नदी के किनारे बना है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: ED ने दाखिल की चार्जशीट, Sonia Gandhi और Rahul Gandhi का नाम