varshik love rashifal 2023: साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में नए साल को लेकर सभी को खास उम्मीदें हैं. कोई नौकरी में प्रमोशन की आस में हैं तो कुछ बिजनेस में आर्थिक प्रगति का सपना देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने का सपना संजोए हुए हैं. इसके अलावा कुछ जातक नए साल में अपनी लव लाइफ को लेकर उत्सुक हैं. दरअसल कई लोग नए साल में लव लाइफ में सफलता पाना चाहते हैं. आइए वार्षिक लव राशिफल के मुताबिक जानते हैं कि 2023 लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष राशि- मेष प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार यह साल आपके प्रेम संबंधों के लिए बहुत उत्तम रहेगा. आपके रिश्ते में एक दूसरे के प्रति समझदारी का भाव विकसित होगा और एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगे. यही वह साल होगा, जब आपकी एक-दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा होगी और आप इस बात को आगे बढ़ाएंगे. यदि आपने यह प्रयास किया, तो इसमें आपको सफलता मिल सकती है और आप शादी करने में सफल हो सकते हैं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन इस साल काफी अच्छा रहेगा. लव राशिफल 2023 के हिसाब से आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई डेस्टिनेशन वेकेशन पर घूमने जा सकते हैं और साथ में अच्छा समय बिताएंगे.
वृषभ राशि- प्रेम राशिफल 2023 को देखें तो यदि आप शादीशुदा हैं, तो वर्ष की शुरुआत में दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं आएंगी, और आपकी ईगो और गुस्सा आपके रिश्ते को खराब कर सकता है. आपको संभल कर रहना होगा, नहीं तो रिश्ते में झगड़े की नौबत आ सकती हैं. वृषभ प्रेम राशिफल 2023 को देखें इस साल ससुराल पक्ष से आपके संबंध बनते-बिगड़ते रह सकते हैं, लेकिन इसी साल आपको ससुराल से कुछ अच्छे समाचार सुनने को भी मिलेंगे और धन लाभ की स्थिति भी बन सकती है.
मिथुन राशि- मिथुन प्रेम राशिफल 2023 के मुताबिक लव मैटर्स की बात करें तो वर्ष की शुरुआत से आपकी प्यार की गाड़ी में कुछ ब्रेक लगा रहेगा. ऐसे में अपने प्रिय को समझने के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे. अभी केतु ग्रह के प्रभाव के कारण आप दोनों के बीच विरोधाभास की स्थिति पैदा हो सकती है और एक दूसरे के प्रति गलतफहमियां जन्म ले सकती हैं. यह एक ऐसा ग्रह है, जिस भाव में होता है, उस भाव से अलग कर देता है. इसलिए यदि आप अपनी लव लाइफ को संभाल न पाएं, तो इस रिश्ते के टूटने की संभावना भी बन सकती है, इसलिए बेहद सतर्क और सावधान रहें और कोई भी झगड़ा ऐसा ना हो, जो आपके द्वारा समाप्त ना किया जा सके.
कर्क राशि- कर्क प्रेम राशिफल 2023 के मुताबिक वर्ष की शुरुआत सबसे अच्छी रहेगी. अपनी लाइफ को लेकर किसी वजह से आपके मन में जल्दबाजी रहेगी. आप अपने प्रिय के साथ जल्द से जल्द विवाह की बात आगे बढ़ाने को तत्पर रहेंगे. लेकिन इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा, अन्यथा जल्दबाजी में बनते काम बगड़ भी सकते हैं. आपको उनकी बातों से बचना होगा, नहीं तो वे आपसे झगड़ा कर सकते हैं और आपके रिश्ते के लिए नई मुसीबत खड़ी हो सकती है.
सिंह राशि - सिंह राशि के जातकों की लवलाइफ वर्ष की शुरुआत में बहुत अच्छी रहेगी और वार्षिक लव राशिफल 2023 के अनुसार आप अपने लवर की समझदारी और उनकी बुद्धिमानी के कायल हो जाएंगे. वह आपको बहुत कुछ ऐसा बताएंगे, जिसे सुनकर आपको अपनी चॉइस पर खुशी होगी और आपको लगेगा कि आपने वास्तव में एक सही व्यक्ति का चयन किया है. सिंह प्रेम वार्षिक राशिफल 2023 के हिसाब से वर्ष के मध्य में आपको अपने लवर के साथ शादी करने का मौका मिल सकता है.
कन्या राशि- कन्या प्रेम राशिफल 2023 कहता है कि आपकी लवलाइफ के लिए साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर है। ग्रह की स्थिति बता रही है कि आप और आपके लवर के बीच कहासुनी हो सकती है. हालांकि आप यदि लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं, तो आपका रिश्ता चलता रहेगा. वार्षिक लव राशिफल 2023 के अनुसार थोड़ी नीरसता भी आएगी, लेकिन साल का मध्य आपके रिश्ते में प्यार भर देगा और आप एक-दूसरे के क्लोज आएंगे, जिससे स्थिति में सुधार होगा. इस वर्ष आपको विवाह का मौका भी मिल सकता है. यदि आप किसी से प्यार करते हैं, तो मार्च से मई के बीच में अपनी बात खुलकर उनके सामने रखें, वह स्वीकार कर सकते है. साल के अंतिम दो महीने लव लाइफ के लिए कमजोर रहेंगे.
तुला राशि- लव राशिफल 2023 को देखें तो आपके जीवनसाथी की सेहत भी बिगड़ सकती है, इसलिए उन्हें आपका सपोर्ट मिलना जरूरी होगा. इस वर्ष वे अपना कुछ नया काम शुरू करना चाहेंगे, और आपको उसमें मदद करनी चाहिए. क्योंकि इससे आपका भी भला होगा. वर्ष के अंतिम पांच महीने आपके गृहस्थ जीवन को नई दिशा देंगे और आप एक-दूसरे के निकट आएंगे.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक प्रेम 2023 राशिफल के हिसाब से शादीशुदा लोगों की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत में आप अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे. आप दोनों के बीच इगो का टकराव हो सकता है, लेकिन यह अल्प समय के लिए ही होगा. प्रेम राशिफल 2023 को देखें तो अप्रैल से जुलाई के बीच का समय आपके रिश्ते को बहुत मजबूती देगा. आप दोनों के बीच निकटता बढ़ेगी और पारिवारिक जिम्मेदारियां भी एक साथ निभा कर आप अपने गृहस्थ जीवन को मजबूत बनाएंगे.
Shukra Gochar 2023: शुक्र गोचर से बनने जा रहा है 'मालव्य योग', इन राशियों के लिए भाग्यवर्धक
धनु राशि- प्रेम राशिफल 2023 को देखें तो अगस्त से अक्टूबर के बीच का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा और इस समय में उन्हें अपनी जॉब या बिजनेस में अच्छे नतीजे मिलेंगे. वर्ष के अंतिम महीनों में आप परिवार संग कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, इससे घर का माहौल भी खुशनुमा होगा और मन में हर्षित रहेगा.
मकर राशि- प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार वर्ष की शुरुआत में आपके रिश्ते में कुछ तनाव बढ़ेगा. एक-दूसरे को समझ पाने में समस्या होगी, जिसकी वजह से झगड़े बढ़ सकते हैं. थोड़ा धैर्य रखेंगे तो अप्रेल से स्थितियां बेहतर होंगी. आप और आपके प्रिय के बीच की मिसअंडरस्टैंडिंग दूर होंगी और आपसी दूरी में भी कमी आएगी. इसकी वजह से रिश्ते में आप एक दूसरे के निकट आएंगे और रिश्ते को और मजबूती मिलेगी.
कुंभ राशि- प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है, लेकिन फरवरी और मार्च के दौरान आपका अपने प्रिय से झगड़ा हो सकता है. यदि आप इसे संभाल नहीं पाएंगे, तो यह रिश्ता टूट भी सकता है. मार्च के महीने के बाद से रिश्ते में प्रेम और आकर्षण बढ़ेगा. लव लाइफ इंप्रूव होगी. एक दूसरे के निकट आने से आपका रिश्ता और भी गहरा हो जाएगा.
मीन राशि- लव राशिफल 2023 को देखें तो लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए यह साल अच्छा रहने वाला है. आप अपने प्यार में गहराइयों में जाएंगे और आपके लवर के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत बढ़िया रहेगी, इस साल आपके प्यार की कठिन परीक्षा भी होगी और साल के बीच में कुछ ऐसी स्थिति आएंगी, जब आपको अपने प्यार को संभालना होगा, लेकिन यदि आप इसमें कामयाब रहे, तो वर्ष के अंतिम महीनों में आप अपनी लव लाइफ का पूरा आनंद उठाएंगे और वार्षिक लव राशिफल 2023 के अनुसार आप उनसे शादी करने में भी कामयाब हो सकते हैं.
Sakat Chauth 2023 Date: सकट चौथ कब है 10 या 11 जनवरी को, नोट कर लीजिए डेट और शुभ मुहूर्त
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)