एस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताया घर में इन 2 पौधों को नहीं लगाना चाहिए, घर में आती है दरिद्रता

कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं, जो आपको घर के अंदर, बालकनी या फिर छत पर नहीं लगाना चाहिए. इससे घर की ऊर्जा खराब हो सकती है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि मोटिवेशनल स्पीकर राधे श्याम ऋषि जी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इमली के पौधे को भी अंदर नहीं लगाना चाहिए. यह शुभ नहीं माना जाता है.

Unlucky Vastu plants : पेड़-पौधे पर्यावरण और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार, कई ऐसे पेड़-पौधे हैं जिन्हें घर में लगाने से सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो आपको घर के अंदर, बालकनी या फिर छत पर नहीं लगाना चाहिए. इससे घर की ऊर्जा खराब हो सकती है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि मोटिवेशनल स्पीकर राधे श्याम ऋषि जी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताया है.

साल के आखिरी 2 बड़े मंगलवार को इन 5 राशियों को करना चाहिए ये उपाय, शनि की साढ़े साती का असर होगा कम मिलेगा बजरंगबली का साथ

कौन से 2 पौधे घर में न लगाएं - Which 2 plants should not be planted at home

राधे श्याम जी कहते हैं कि अक्सर लोग केले के पेड़ को बालकनी, छत या फिर घर के अंदर लगा लेते हैं, जो कि गलत है. इससे आपके घर में दरिद्रता आ सकती है. केले को पेड़ को हमेशा घर के बाहर लगाना चाहिए.वहीं, पर पूजा पाठ करनी चाहिए. 

दूसरा है शमी का पेड़. इसे भी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इसमें शनि का वास होता है. ऐसे में इसे अपने घर के अंदर लगाते हैं, तो फिर शनि आपके घर में रुक जाएंगे. अगर शनि देव आपके घर में रह जाते हैं, तो फिर घर की महिलाओं में गंभीर रोग बढ़ सकते हैं. साथ ही इससे पैसा तो आएगा लेकिन टिकेगा नहीं. या फिर आपके ऊपर इतना कर्जा हो जाएगा की जिसकी आपनी कल्पना भी नहीं की होगी. इसलिए आप इन 2 पौधों को विशेषकर घर में न लगाएं. 

इन पौधों को भी घर में या आस-पास न लगाएं - Do not plant these plants in or around the house

  • इमली के पौधे को भी अंदर नहीं लगाना चाहिए. यह शुभ नहीं माना जाता है. इससे परिवार के सदस्यों की तरक्की में रुकावट आ सकती है.
  • घर में या आस-पास बेर का पेड़ होना शुभ नहीं माना जाता है. इस पौधे को सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव देने वाला माना गया है.   
  • इसके अलावा कभी भी ऐसे पेड़ पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए जिनसे दूध जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलता हो. यह घर में अशांति का कारण बन सकते हैं. 
  • वहीं आपको कांटेदार वृक्ष, जैसे बबूल भी अपने घर के आस-पास नहीं लगाने चाहिए. इससे दरिद्रता आती है और मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं. 

Featured Video Of The Day
Viral Video: बुजुर्ग महिला को सड़क पर छोड़ा तो दूसरी तरफ बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी से पिटा
Topics mentioned in this article