मान्यता है सच्चे मन से जो भक्त पढ़ते हैं तुलसी चालीसा उनकी मनोकामना होती हैं पूर्ण

हिंदू धर्म में हर भगवान की एक खास चालीसा होती है, कहते हैं जिसका पाठ अगर सच्चे मन से किया जाए तो जातकों की हर मनोकामना पूरी होती है. इसी तरह से अगर आप रोज इस चमत्कारी चालीसा का पाठ करेंगे, तो आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
यह श्री तुलसी चालीसा पाठ करे जो कोय । गोविन्द सो फल पावही जो मन इच्छा होय ।।

Tulsi Chalisa: हिंदू धर्म में तुलसी को केवल एक पौधा नहीं माना जाता, बल्कि इसके कई धार्मिक महत्व (Religious Importance) भी होते हैं. कहते हैं तुलसी में मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का वास होता है, इसे तुलसी माता के नाम से भी बुलाया जाता है और ये जगत के पालनहार भगवान विष्णु को बहुत प्रिय होती हैं. ऐसे में तुलसी माता की पूजा अर्चना करने के साथ ही अगर आप अपने घर में सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं, तो रोज सुबह तुलसी चालीसा का पाठ करना शुरू कर दें. ऐसा करने से जातकों की हर मनोकामना पूरी होती है.

तुलसी चालीसा
।। दोहा ।।

श्री तुलसी महारानी, करूं विनय सिरनाय । जो मम हो संकट विकट, दीजै मात नशाय ।।
।। चौपाई ।।
नमो नमो तुलसी महारानी । महिमा अमित न जाए बखानी ।। दियो विष्णु तुमको सनमाना । जग में छायो सुयश महाना ।। विष्णु प्रिया जय जयति भवानि । तिहूं लोक की हो सुखखानी ।। भगवत पूजा कर जो कोई । बिना तुम्हारे सफल न होई ।। जिन घर तव नहिं होय निवासा । उस पर करहिं विष्णु नहिं बासा ।। करे सदा जो तव नित सुमिरन । तेहिके काज होय सब पूरन ।। कातिक मास महात्म तुम्हारा । ताको जानत सब संसारा ।। तव पूजन जो करैं कुंवारी । पावै सुन्दर वर सुकुमारी ।। कर जो पूजा नितप्रीति नारी । सुख सम्पत्ति से होय सुखारी ।। वृद्धा नारी करै जो पूजन । मिले भक्ति होवै पुलकित मन ।। श्रद्धा से पूजै जो कोई । भवनिधि से तर जावै सोई ।। कथा भागवत यज्ञ करावै । तुम बिन नहीं सफलता पावै ।। छायो तब प्रताप जगभारी । ध्यावत तुमहिं सकल चितधारी ।। तुम्हीं मात यंत्रन तंत्रन में । सकल काज सिधि होवै क्षण में ।। औषधि रूप आप हो माता । सब जग में तव यश विख्याता ।। देव रिषी मुनि और तपधारी । करत सदा तव जय जयकारी ।। वेद पुरानन तव यश गाया । महिमा अगम पार नहिं पाया ।। नमो नमो जै जै सुखकारनि । नमो नमो जै दुखनिवारनि ।। नमो नमो सुखसम्पत्ति देनी । नमो नमो अघ काटन छेनी ।। नमो नमो भक्तन दु:ख हरनी । नमो नमो दुष्टन मद छेनी ।। नमो नमो भव पार उतारनि । नमो नमो परलोक सुधारनि ।। नमो नमो निज भक्त उबारनि । नमो नमो जनकाज संवारनि ।। नमो नमो जय कुमति नशावनि । नमो नमो सब सुख उपजावनि ।। जयति जयति जय तुलसीमाई । ध्याऊं तुमको शीश नवाई ।। निजजन जानि मोहि अपनाओ । बिगड़े कारज आप बनाओ ।। करूं विनय मैं मात तुम्हारी । पूरण आशा करहु हमारी ।। शरण चरण कर जोरि मनाऊं । निशदिन तेरे ही गुण गाऊं ।। करहु मात यह अब मोपर दया । निर्मल होय सकल ममकाया ।। मांगू मात यह बर दीजै । सकल मनोरथ पूर्ण कीजै ।। जानूं नहिं कुछ नेम अचारा । छमहु मात अपराध हमारा ।। बारह मास करै जो पूजा । ता सम जग में और न दूजा ।। प्रथमहि गंगाजल मंगवावे । फिर सुंदर स्नान करावे ।। चंदन अक्षत पुष्प चढ़ावे । धूप दीप नैवेद्य लगावे ।। करे आचमन गंगा जल से । ध्यान करे हृदय निर्मल से । पाठ करे फिर चालीसा की । अस्तुति करे मात तुलसी की ।। यह विधि पूजा करे हमेशा । ताके तन नहिं रहै क्लेशा ।। करै मास कार्तिक का साधन । सोवे नित पवित्र सिध हुई जाहीं ।। है यह कथा महा सुखदाई । पढ़ै सुने सो भव तर जाई ।।
।। दोहा ।।
यह श्री तुलसी चालीसा पाठ करे जो कोय । गोविन्द सो फल पावही जो मन इच्छा होय ।।

तुलसी चालीसा पढ़ने के फायदे - जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत शुभ माना जाता है. इसे मां के समान दर्जा दिया गया है, तुलसी चालीसा की कहानी वृंदा और भगवान विष्णु से ही जुड़ी हुई है. ऐसे में यदि आप तुलसी चालीसा का पाठ रोज सुबह करते हैं, तो मन और मस्तिष्क में कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं तुलसी चालीसा का पाठ करने से तनाव दूर होता है. मां तुलसी और भगवान विष्णु अपने भक्तों को प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं और घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. इतना ही नहीं कहते हैं कि तुलसी चालीसा का पाठ करने से घर के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Veer Bal Diwas पर PM Modi ने किया बच्चों से संवाद, विजेताओं को दी बधाई और शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article