रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भेजें ये टॉप 8 शुभकामना संदेश

आज हम आपको 8 ऐसे मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेजकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभमकानाएं दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
|| राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे । सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने ||

Ramlala pran pratishtha : पूरा देश राम भक्ति में इस समय डूबा हुआ है. हर किसी को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. इस दिन रामलला की मूर्ति (ramlala murti) गर्भ गृह में पूरे विधि-विधान के साथ स्थापित कर दी जाएगी. इस दिन जगह-जगह उत्सव मनाए जाएंगे. ऐसे में आज हम आपको 8 ऐसे मंत्रों (mantra's of lord Ram) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेजकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभमकानाएं दे सकती हैं.

Ramnami : पूरे शरीर पर 'राम' नाम गुदवाते हैं इस संप्रदाय के लोग, शरीर ही है इनका मंदिर

राम मंदिर की शुभकामनाएं

1-जीवन में जो थी मुश्किलें 
अब वो भी आसान हो गई 
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गई.

2-हे रामा पुरुषोत्तमा नरहरे नारायणा केशवा। गोविन्दा गरुड़ध्वजा गुणनिधे दामोदरा माधवा॥ हे कृष्ण कमलापते यदुपते सीतापते श्रीपते। बैकुण्ठाधिपते चराचरपते लक्ष्मीपते पाहिमाम्॥

Advertisement

3-|| राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे । सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने ||

4- ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम,

लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !

5- श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !

|| श्री राम जय राम कुंडा राम ||

6- || ॐ क्लीं नमो भगवते रामचन्द्राय सकलजन वश्यं काराय स्वाहा: ||

7- ॐ क्लीं नमो भगवते रामचन्द्राय सकल जन वश्यकराय स्वाहा

8 - रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे ।
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः ॥

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भरोसे का 'आकाश' जमीन से आकाश में मार | Akash Prime | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article