आज है बुध व शनि के बीज मंत्र के जप का दिवस, जानिये शुभ मुहूर्त

आज मार्गशीर्ष मास (Margashirsha Maas 2021) की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. वहीं, आज के दिन भगवान श्री गणेश जी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. बुधवार का दिन गौरी गणेश को समर्पित है. आज कोई भी शुभ काम या व्यवसाय शुरू करने से पहले जान लें आज का शुभ मुहूर्त.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बुधवार का शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय
नई दिल्ली:

आज 24 नवंबर यानि बुधवार का दिन है. ये दिन भगवान श्री गणेश (Lord Shree Ganesh) को समर्पित माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन गणपति महाराज (Ganpati Maharaj) के पूजन से जीवन से सारे विघ्न दूर हो जाते हैं. आज मार्गशीर्ष मास (Margashirsha Maas 2021) की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है, जो सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक रहेगी. इसके बाद मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि प्रारंभ होगी. आज पुनर्वसु नक्षत्र भी है, जो शाम 16.29 बजे तक रहेगा, फिर पुष्य नक्षत्र लग जाएगा. इस दिन शुभ योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही आज बुध व शनि के बीज मंत्र के जप का दिवस भी है. आज कोई भी शुभ काम या व्यवसाय शुरू करने से पहले जान लें आज का शुभ मुहूर्त.

गणेश पूजन का समय (Time Of Ganesh Puja)

माना जाता है कि भगवान श्री गणेश जी को बुधवार का दिन समर्पित है. इस दिन शुभ योग बना हुआ है. शुभ योग में गणेश जी की पूजा विशेष पुण्य प्राप्त होता है. शुभ योग सुबह 7 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.

सूर्योदय व सूर्यास्त का समय (Sunrise And Sunset Time)

  • सूर्योदय: 06:50:28 एएम.
  • सूर्यास्त: 17:24:40 पीएम.

आज के मुहूर्त (Panchang 24 November 2021)

  • विक्रमी संवत्: 2078.
  • मास पूर्णिमांत: मार्गशीर्ष.
  • पक्ष: कृष्ण.
  • दिन: बुधवार.
  • तिथि: पंचमी - 27:06:13 तक.
  • नक्षत्र: पुनर्वसु - 16:29:25 तक.
  • करण: कौलव - 14:05:21 तक, तैतिल - 27:06:13 तक.
  • योग: शुभ - 07:28:03 तक.
  • द्रिक ऋतु: हेमंत.

शुभ मुहूर्त का समय (Time Of Shubh Muhurat)

  • अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं.
  • दिशा शूल: उत्तर.
  • अमृत काल- 01:49 पीएम से 03:36 पीएम.
  • ब्रह्म मुहूर्त- 05:03 एएम से 05:57 एएम.

आज का राहु काल  समय( Today Time Of RahuKaal)

24 नवंबर 2021 यानि आज बुधवार को राहु काल अपरान्ह: 12 बजकर 07 मिनट से अपरान्ह: 1 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

Advertisement

अशुभ मुहूर्त का समय (Time Of AShubh Muhurat)

  • दुष्टमुहूर्त: 11:46:25 से 12:28:42 तक.
  • कुलिक: 11:46:25 से 12:28:42 तक.
  • कालवेला / अर्द्धयाम: 07:32:44 से 08:15:01 तक.
  • यमघण्ट: 08:57:18 से 09:39:35 तक.
  • कंटक: 16:00:06 से 16:42:23 तक.
  • यमगण्ड: 08:09:44 से 09:29:00 तक.
  • गुलिक काल: 10:48:17 से 12:07:33 तक.

दिल्ली: ट्रेड फेयर में सजावट के ये आइटम बने आकर्षण का केंद्र, देखिए रिपोर्ट

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Sri Lanka Visit: भारत-श्रीलंका के बीच कौन से अहम समझौते, विदेश सचिव ने जी जानकारी