Puja tips : Tulsi plant में इस चीज को  दीजिए बांध, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

Vastu tips : आज इस लेख में हम आपको बताएंगे तुलसी के पौधे से जुड़े एक वास्तु के बारे में जिसको करने से जीवन में बड़ा परिवर्तन आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तुलसी के पौधे में अगर आप कलेवा को बांध देती हैं तो इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और Devi लक्ष्मी प्रसन्न भी होंगी.

Festival january 2023 : तुलसी का पौधा ऐसा होता है जो हर घर में पाया जाता है. इसमें जल चढ़ाने के साथ ही दिन की शुरुआत करते हैं लोग. हिन्दू धर्म में इस पौधे को देवी का रूप दिया गया है. इसको रखने से घर में सकारात्मकता और सुख शांति बनी रहती है. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे तुलसी के पौधे (tulsi plant) से जुड़े एक वास्तु के बारे में जिसको करने से जीवन में बड़ा परिवर्तन आएगा.

तुलसी के पौधे से जुड़ा वास्तु  | Vastu related to Tulsi plant

- आपको बता दें कि तुलसी की पत्तियों को हर शुभ काम में इस्तेमाल में लाया जाता है. जब भी भगवान का भोग बनता है तो उसमें तुलसी जरूर मिलाई जाती है. यहां तक पंचामृत में भी तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है. 

- तुलसी के पौधे में अगर आप कलेवा को बांध देते हैं तो इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और देवी लक्ष्मी प्रसन्न भी होंगी. आप करके देखें एक बार अंतर नजर आएगा.

- पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक तुलसी की पत्तियां तोड़ने से पहले हाथ को जल से साफ करना चाहिए. इसके बाद ही तोड़नी चाहिए. इसके अलावा टूटे हुई तुलसी की पत्तियों को हमेशा साफ हाथों से ही उठना चाहिए. 

- माना जाता है कि तुलसी राधा-रानी की स्वरूप हैं. देवी तुलसी शाम के समय श्रीकृष्ण के साथ रास रचाने के लिए निकलती हैं. ऐसे में शाम के समय तुलसी की पत्तियों को तोड़ने से परहेज करना चाहिए. इसके अलावा ग्रहण के दौरान भी पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए.

- धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग पवित्र तुलसी में रोजाना जल चढ़ाते हैं, मां लक्ष्मी ऐसे लोगों पर बहुत अधिक प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा जो लोग शुक्रवार का व्रत रखकर वैभव लक्ष्मी की पूजा करते हैं. ऐसे लोगों मुरादें पूरी करती हैं. 

- वास्तु शास्त्र के जानकारों की मानें तो जिस जगह तुलसी का पौधा लगा हो, उसके आसपास कभी भी गंदगी नहीं फैलानी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article