Sawan somwar 2025 list : सावन का महीना भोलेनाथ को बहुत प्रिय है. यही कारण है भक्त इस दौरान सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं और सोमवार का व्रत भी रखते हैं. यह उपवास विवाहित स्त्रियों और कुंआरी लड़कियों के बीच बहुत प्रचलित है. मान्यता है सावन के सोमवार का व्रत करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है और कुंआरी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं सावन के महीने में इस बार कितने सोमवार पड़ रहे हैं...
Sawan 2025 : कब से शुरू हो रहा है सावन, इस बार कितने पड़ेंगे सावन में सोमवार, पंडित जी से जानिए
सावन में पड़ेंगे कितने सोमवार
सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसका समापन 9 अगस्त को होगा. इस बार श्रावण माह में कुल 4 सोमवार पड़ेंगे.
- पहला सोमवार का व्रत 14 जुलाई को रखा जाएगा.
- दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई को होगा.
- सावन का तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई को रखा जाएगा.
- सावन का चौथा सोमवार व्रत 04 अगस्त को पड़ेगा.
आपको बता दें कि इस साल सावन के पहले सोमवार पर गजानन संकष्टी चतुर्थी का संयोग बन रहा है, साथ ही शिववास योग का भी संयोग है. इस साल दूसरे सावन पर कमिका एकादशी भी पड़ रही है. सावन माह में 4 सोमवार व्रत के अलावा हरियाली तीज, रक्षाबंधन और नागपंचमी भी पड़ेगी.
सावन के महीने में क्या करें क्या नहीं
क्या करेंधतूरा और भांग भगवान शिव को अर्पित करिए. साथ ही मिट्टी का शिवलिंग बनाकर रोज इसकी पूजा करिए. इसके अलावा दूध का दान करें. साथ ही शाम के समय भगवान शिव की आरती और पूजा करें.
इस माह के दौरान आपको तेल नहीं लगाना चाहिए, कांस के बरतन में नहीं खाना चाहिए साथ ही, शिव जी की पूजा में हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए. इस माह में दूध के सेवन से बचना चाहिए. श्रावण मास में आपको दिन के समय सोने से बचना चाहिए. वहीं, इस माह में आप केतकी का फूल भूलकर भी न चढ़ाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)