Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण (First Solar Eclipse) अगले महीने लग रहा है. आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को लगेगा और इसकी अवधि सुबह 7.05 बजे से दोपहर 12.29 बजे तक होगी. हालांकि साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत (Solar Eclipse in India)में नजर नहीं आने वाला है और इसीलिए इसके लिए सूतक मान्य नहीं होंगे लेकिन इस सूर्य ग्रहण के कई राशियों पर अच्छे तो कई राशियों पर बुरे प्रभाव पड़ने की संभावना है. आपको बता दें कि इस बार सूर्य ग्रहण मंगल की राशि यानी मेष में लग रहा है इसलिए मेष राशि वालों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. माना जा रहा है कि यूं तो इस ग्रहण का असर सभी राशियों (Zodiac) पर पड़ेगा लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिस पर इसका काफी शुभ असर पड़ने वाला है.
सूर्य ग्रहण का इन राशियों पर पड़ेगा शुभ असर (Solar eclipse will have auspicious effect on these zodiac signs)
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण अच्छी खबर लेकर आ रहा है. नौकरीपेशाी लोगों को बदलाव करने का मौका मिलेगा. कर्जें चुकाने में आसानी होगी और इस राशि के लोगों के पास धन संचय के भी योग बनेंगे. इनके जीवन में कुछ नया और बड़ा होने वाला है, इसके साथ साथ पारिवारिक और भौतिक सुखों में भी इजाफा होने के योग बन रहे हैं.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के लिए भी इस साल का पहला काफी शुभ परिणाम देने वाला साबित होगा. जो लोग कोर्ट-कचहरी के मामलों में लंबे समय से पिस रहें हैं, उव्हेंम आखिरकार विजय मिलेगी. पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को गुड न्यूज मिलेगी और मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. जो लोग संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनको अच्छी खबर मिलेगी.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के लिए भी साल का पहला ग्रहण काफी अच्छी खबर लेकर आ रहा है. धन का आगमन होगा, धन संजय के योग बनेंगे. इस ग्रहण का धनु राशि के जातकों को बहुत लाभ मिलने वाला है. बिजनेस में लगे लोगों को धन लाभ होगा. और अगर नौकरी करते हैं तो भी पदोन्नति और इंक्रीमेंट के शानदार योग बन रहे हैं. इसके साथ साथ पारिवारिक और वैवाहिक सुख में इजाफा होगा. कुल मिलाकर धनु राशि वालों के लिए इस बार का सूर्य ग्रहण लाभ ही लाभ लाता दिख रहा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)