Somvati Amavasya 2024: किस दिन पड़ रही है सोमवती अमावस्या, जानें तिथि और मुहूर्त 

Amavasya Date: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Somvati Amavasya Date: अमावस्या तिथि का विशेष धार्मिक महत्व होता है. 

Somvati Amavasya 2024: नये साल की पहली अमावस्या सोमवती अमावस्या होने वाली है. मान्यतानुसार सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. इस अमावस्या का विशेष धार्मिक महत्व होता है. मान्यतानुसार सोमवार के दिन पड़ने के चलते इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन भी किया जाता है. अमावस्या (Amavasya) को पूजा-पाठ, पितरों का तर्पण, स्नान-दान और पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए अच्छा दिन माना जाता है. इस दिन श्राद्ध आदि भी किया जाता है. जानिए किस दिन पड़ रही है अमावस्या और इस साल कितनी सोमवती अमावस्या आएंगी.

Akhuratha Sankashti Chaturthi: 30 या 31 दिसंबर कब मनाई जाएगी संकष्टी चतुर्थी, जानिए तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त 

कब है सोमवती अमावस्या | Somvati Amavasya Date 

साल 2024 में कुल 13 अमावस्या आने वाली हैं जिनमें से 3 अमावस्या सोमवार के दिन पड़ने के चलते सोमवती अमावस्या होंगी. पहली सोमवती अमावस्या चैत्र महीने (Chaitra Maas) में पड़ रही है. पंचांग के अनुसार, पहली सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल के दिन 3 बजकर 21 एएम से शुरू होकर रात 11 बजकर 50 मिनट तक रहने वाली है. 

अगली सोमवती अमावस्या सितंबर में पड़ रही है. सितंबर के महीने में भाद्रपद अमावस्या होगी. यह अमावस्या 2 सितंबर की सुबह 5 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 3 सितंबर को सुबह 7 बजकर 27 एएम को होगा. 

साल 2024 की तीसरी अमावस्या पौष माह में पड़ने वाली है. यह अमावस्या 30 दिसंबर की सुबह 4 बजकर 1 एएम से अगले दिन 31 दिसंबर की सुबह 3 बजकर 56 एएम तक रहेगी. 

साल 2024 में कब-कब पड़ेगी अमावस्या 

11 जनवरी - पौष अमावस्या 

9 फरवरी - माघ या मौनी अमावस्या 
10 मार्च - फाल्गुन अमावस्या 
8 अप्रैल - चैत्र अमावस्या 
8 मई - वैशाख अमावस्या 
6 जून - ज्येष्ण अमावस्या 
5 जुलाई - आषाढ़ अमावस्या 
4 अगस्त - श्रावण अमावस्या 
2 सितंबर - भाद्रपद अमावस्या 
2 अक्टूबर - आश्विन अमावस्या 
1 नवंबर - कार्तिक अमावस्या 
1 दिसंबर - मार्गशीर्ष अमावस्या 
30 दिसंबर - पौष अमावस्या 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article