Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि की हिंदू धर्म में विशेष मान्यता होती है. ठंड के दिनों में पड़ने वाली नवरात्रि शारदीय नवरात्रि कहलाती है. पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा (Ma Durga) के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री का पूरे विधि-विधान से पूजन होता है. नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की अच्छी तरह सफाई भी की जाती है और इस दौरान घर से उन चीजों को निकाला जाता है जो मां दुर्गा को रुष्ट कर सकती हैं. यहां ऐसी ही कुछ चीजों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से निकाल देना चाहिए और नवरात्रि के दौरान घर में नहीं रखना चाहिए.
24 या 25 सितंबर कब रखा जाएगा जितिया व्रत, जानिए भगवान की पूजा का शुभ मुहूर्त
नवरात्रि से पहले घर से निकाल दें ये चीजें
खंडित मूर्तियांनवरात्रि शुरू होने से पहले घर से सभी खंडित मूर्तियों को निकालकर बाहर कर देना चाहिए. देवी-देवताओं की खंडित या टूटी हुई मूर्तियों को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है और कहा जाता है कि इससे घर में नकारात्मकता आती है और वास्तु दोष लग सकता है.
नवरात्रि से पहले घर की सफाई की जा रही है तो घर से कांच के टूटे सामान (Broken Things) निकाल देने चाहिए. कांच की टूटी चीजों को घर में ना रखने की सलाह दी जाती है.
घर में यहां-वहां पड़े फटे जूते चप्पलों को भी नवरात्रि से पहले घर से निकाल देना चाहिए. फटे हुए जूते-चप्पल घर के दरवाजे के आस-पास रखे जाएं तो माना जाता है कि माता रानी घर में नहीं आती हैं.
नवरात्रि (Navratri) के दौरान प्याज-लहसुन को खाने से परहेज किया जाता है. इस दौरान घर में प्याज-लहसुन भी नहीं लाने चाहिए और पहले से प्याज या लहसुन हों तो उन्हें नवरात्रि से पहले ही खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)