Shardiya Navratri 2024: आने वाली है शारदीय नवरात्रि, कलश स्थापना से पहले घर से जरूर बाहर कर दें ये चीजें

Shardiya Navratri 2024 Date: मान्यतानुसार शारदीय नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे जीवन में खुशहाली आती है और मां की कृपा भक्तों पर बनी रहती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shardiya Navratri Puja: अक्टूबर के महीने में पड़ रही है शारदीय नवरात्रि. 

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि की हिंदू धर्म में विशेष मान्यता होती है. ठंड के दिनों में पड़ने वाली नवरात्रि शारदीय नवरात्रि कहलाती है. पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा (Ma Durga) के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री का पूरे विधि-विधान से पूजन होता है. नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की अच्छी तरह सफाई भी की जाती है और इस दौरान घर से उन चीजों को निकाला जाता है जो मां दुर्गा को रुष्ट कर सकती हैं. यहां ऐसी ही कुछ चीजों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से निकाल देना चाहिए और नवरात्रि के दौरान घर में नहीं रखना चाहिए. 

24 या 25 सितंबर कब रखा जाएगा जितिया व्रत, जानिए भगवान की पूजा का शुभ मुहूर्त 

नवरात्रि से पहले घर से निकाल दें ये चीजें 

खंडित मूर्तियां 

नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से सभी खंडित मूर्तियों को निकालकर बाहर कर देना चाहिए. देवी-देवताओं की खंडित या टूटी हुई मूर्तियों को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है और कहा जाता है कि इससे घर में नकारात्मकता आती है और वास्तु दोष लग सकता है. 

टूटी हुई चीजें 

नवरात्रि से पहले घर की सफाई की जा रही है तो घर से कांच के टूटे सामान (Broken Things) निकाल देने चाहिए. कांच की टूटी चीजों को घर में ना रखने की सलाह दी जाती है. 

Advertisement
फटे जूते चप्पल 

घर में यहां-वहां पड़े फटे जूते चप्पलों को भी नवरात्रि से पहले घर से निकाल देना चाहिए. फटे हुए जूते-चप्पल घर के दरवाजे के आस-पास रखे जाएं तो माना जाता है कि माता रानी घर में नहीं आती हैं. 

Advertisement
प्याज और लहसुन 

नवरात्रि (Navratri) के दौरान प्याज-लहसुन को खाने से परहेज किया जाता है. इस दौरान घर में प्याज-लहसुन भी नहीं लाने चाहिए और पहले से प्याज या लहसुन हों तो उन्हें नवरात्रि से पहले ही खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Muslim Country कुवैत में किस जानवर का मांस खाते हैं लोग? | Arab Cuisine
Topics mentioned in this article