Shardiya Navratri: गणपति विसर्जन के साथ ही श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो जाती है और उसके बाद शारदीय नवरात्रि का त्योहार आता है,. इस साल 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है और 23 अक्टूबर को इसका समापन होगा. ऐसे में नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा (Ma Durga) की पूजा अर्चना की जाती है और लोग 9 दिनों का व्रत भी रखते हैं. साथ ही, घर की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं. लेकिन, नवरात्रि के दौरान कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें करने से माता रानी रुष्ट हो सकती हैं. इस चलते मान्यतानुसार इन कामों को करने से परहेज करना चाहिए.
नवरात्रि के दौरान कौनसे काम नहीं करने चाहिए
लहसुन-प्याज का सेवन ना करनानवरात्रि के नौ दिनों में सात्विक भोजन किया जाना चाहिए, कहते हैं कि घर में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल करने से माता रानी नाराज हो सकती हैं.
अगर आप अपने घर में कलश स्थापना कर रहे हैं या 9 दिन तक अखंड ज्योत जला रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आप घर को कभी भी खाली ना छोड़ें क्योंकि ऐसा करने से माता नाराज हो सकती हैं.
नौ दिनों तक माता रानी के सामने अगर आप अखंड ज्योत जलाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसमें तेल या घी बिल्कुल भी कम ना हो या अखंड ज्योत किसी भी कारण से ना बुझे, क्योंकि ऐसा होना अशुभ माना जाता है.
नवरात्रि के नौ दिनों में बालों में कैंची नहीं लगवानी चाहिए. इतना ही नहीं आदमियों को शेविंग करने से भी बचना चाहिए. वहीं, महिलाओं को आइब्रो, थ्रेडिंग या वैक्स भी नहीं करनी चाहिए.
हिंदू धर्म में छोटी-छोटी कन्याओं को माता रानी का स्वरूप माना जाता है. ऐसे में न सिर्फ उन्हें कन्या भोज (Kanya Bhoj) कराना चाहिए, बल्कि इन नौ दिनों में किसी भी बच्चे के दिल को दुखाने की कोशिश ना करें, क्योंकि ऐसा करने से माता रानी रुष्ट हो सकती हैं.
हिंसा से बचेंनवरात्रि के नौ दिनों में किसी से भी लड़ाई, झगड़ा या किसी प्रकार की कोई शारीरिक हिंसा करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से माता रानी नाराज होती हैं.
काले कपड़े पहनने से बचेंनवरात्रि के नौ दिनों में रंगों का भी विशेष महत्व होता है, हर दिन के लिए एक खास रंग होता है लेकिन इन नौ दिनों में काला रंग कभी भी नहीं पहनना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)